ETV Bharat / bharat

3 मई को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट, यमुनोत्री धाम का समय 8 अप्रैल को होगा तय

author img

By

Published : Apr 2, 2022, 9:26 PM IST

चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) के पहले दिन तीर्थ-पुरोहितों ने गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट खोले जाने का शुभ मुहूर्त निकाला है. गंगोत्री धाम के कपाट तीन मई को सुबह 11:15 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. वहीं, यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) के कपाट खुलने का समय यमुना जयंती पर तय किया जाएगा.

Gangotri Dham
गंगोत्री धाम

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के चारधामों में एक गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) के कपाट आगामी 03 मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर खोल दिए जाएंगे. 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्र पर तीर्थ-पुरोहितों ने गंगोत्री धाम के कपाट खोले जाने के शुभ मुहूर्त निकाला. गंगोत्री मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने बताता कि गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में सुबह 11:15 बजे खोले जाएंगे.

गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री धाम के कपाट खुलने से एक दिन पहले यानी 2 मई को मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से दोपहर को 12:15 बजे धाम के लिए रवाना होगी. हरीश सेमवाल के मुताबिक, पहले दिन डोली मार्कंडेय मंदिर और देवी मंदिर होते हुए रात्रि विश्राम के लिए भैरव घाटी पहुंचेगी. भैरव घाटी में रात्रि विश्राम करने के बाद अगले दिन तीन मई को सुबह 5.30 बजे मां गंगा की डोली धाम के लिए रवाना होगी.

यह भी पढ़ें- हिंदू नव वर्ष पर निकाली जा रही रैली पर पथराव और आगजनी, कर्फ्यू लगाया गया

डोली के धाम में पहुंचने के बाद सबसे पहले गंगा लहरी और गंगा सहस्त्रनाम के पाठ के अलावा हवन-पूजन व गंगा आरती की जाएगी. इसके बाद ठीक तीन मई को 11:15 बजे गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे. यमुनोत्री धाम के कपाट भी इसी दिन तीन मई को अक्षया तृतीय पर ही खोले जाने हैं. यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का शुभ मुहूर्त 08 अप्रैल को यमुना जयंती पर यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों की ओर से तय किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.