ETV Bharat / bharat

पुलिस भी नहीं दे पाई सुरक्षा! शिव'राज' में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से खफा दबंगों ने घर पर किया पथराव

author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:48 AM IST

सागर में दलित दूल्हे के घोड़ी पर बैठने पर दबंगों ने उसके घर पर पथराव कर दिया. यही नहीं घर के बाहर खड़े वाहनों में आग भी लगाई. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बन गया है. सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालातों पर काबू पाया. (dalit groom sagar case)

dalit groom sagar case in mp
पुलिस भी नहीं दे पाई सुरक्षा! शिव'राज' में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने से खफा दबंगों ने घर पर किया पथराव, वाहनों में लगाई आग

सागर: बंडा थाना क्षेत्र में दलित दूल्हे (dalit groom sagar case) के घोड़े पर बैठने से विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात दबंगों ने दलितों के मकान और उनके वाहनों में तोडफोड़ कर दी. पुलिस ने इस मामले में चार नामजद और 15 अन्य के खिलाफ बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

दलित की शादी में दबंगों ने मचाया कोहराम
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को बंडा थाना के गनियारी गांव में दिलीप अहिरबार की शादी थी. बारात रवाना होने से पहले दूल्हे को पूजन के लिए घोड़े (dalit groom sat on mare in sagar) पर सवार होकर जाना था. दबंगों को इस बात पर एतराज था. इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर को दर्ज कराई गई थी.

पुलिस की मौजूदगी में करायी चढ़त
तनाव के हालात में पुलिस की मौजूदगी में दूल्हे को घोड़े पर बिठाकर पूजन करवाया गया. पुलिस की मौजूदगी में काम शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया, लेकिन जैसे ही शाम को बारात रवाना हुई. गांव के दबंगों ने दलित दूल्हे के घर पर पथराव (miscreant stone pelting in sagar) किया. घर के बाहर रखे वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. घटना के बाद गांव में तनाव के हालात बन गए. सूचना पर पुलिस ने जाकर स्थिति को काबू में किया. फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

क्या बोले एडिशनल एसपी
एडीशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि 23 जनवरी को बंडा थाना के ग्राम गनियारी में कुछ असामाजिक तत्वों ने शादी में बारात रवाना होने के बाद फरियादी प्रमोद सहित अन्य घरों पर पत्थराव किया. प्रमोद के रिश्तेदार की कार को लाठी डंडों और पत्थरों से तोड़फोड़ की. यही नहीं फरियादी के साथ मारपीट भी की.

दलित दूल्हे ने पुलिस से मांगी थी सुरक्षा

ये भी पढ़ें- स्कूल में नमाज की अनुमति देने पर अभिभावकों, पूर्व छात्रों और हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई

इस मामले में पुलिस ने 15-20 आरोपियों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया. इनमें चार नामजद भी हैं. शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है. फिलहाल शांति है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.