ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : इश्क, धोखा और सजा के बाद आखिरकार पुलिस स्टेशन में हुई शादी

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 6:55 AM IST

शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी करने से इनकार करने के आरोप में प्रेमिका ने प्रेमी को जेल भिजवा दिया था जिसके बाद प्रेमी का हृदय परिवर्तन हुआ और दोनों की शादी जेल में करवाई गई.

marriage
marriage

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक प्रेमी जोड़े की शादी जेल परिसर में कराई गई. दरअसल, शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और बाद में शादी करने से इनकार करने के आरोप में प्रेमिका ने प्रेमी को जेल भिजवा दिया था.

पुलिस स्टेशन में हुई शादी

युवती ने प्रेमी से मिले धोखे की शिकायत थाने में दर्ज कराई. जेल जाने के बाद प्रेमी का हृदय परिवर्तन हुआ, वह अपनी प्रेमिका से विवाह के लिए तैयार हो गया. फिर क्या था, दोनों की रजामंदी से जेल परिसर में विवाह संपन्न कराया गया.

शहर से सटे एक गांव में 22 वर्षीय युवती का अपने ही गांव के 24 वर्षीय दीपक के साथ पिछले कुछ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस दौरान दीपक ने अपनी प्रेमिका से विवाह का वादा किया. उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए. वहीं अक्टूबर-नवंबर 2020 में युवती ने अपने प्रेमी दीपक से विवाह करने को कहा. युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया.

कोर्ट ने सुनी फरियाद

गांव में मामला सामने आने के बाद समाजिक स्तर पर बैठक भी हुई. बैठक में भी युवक ने विवाह करने से इनकार कर दिया, जिसके चलते युवती ने मामले की शिकायत पुलिस थाना कांकेर में दर्ज कराई थी. पुलिस ने प्रेमी दीपक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दीपक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

पढ़ें :- शर्मनाक : पैसों की लालच में नाबालिग का अधेड़ से विवाह, पॉक्सो एक्ट के तहत केस

2 नंवबर 2020 से दीपक जिला जेल कांकेर में बंदी है. दीपक और युवती की मुलाकात कोर्ट परिसर में हुई. दीपक ने अपनी प्रेमिका से विवाह की इच्छा जाहिर की. दोनों के परिजनों में इस बात को लेकर सहमति बनी. दोनाें पक्ष ने न्यायालय में विवाह की अनुमति को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया.

दोनों पक्षों की रजामंदी से हुई शादी

न्यायालय ने दोनों पक्षों की सहमति को देखते हुए जेल अधीक्षक को विवाह की तैयारी के निर्देश दिए. जेल अधीक्षक खोमेश मंडावी ने बताया कि न्यायालय के निर्देश और परिजनों के खर्च पर जेल परिसर में विवाह समारोह की व्यवस्था की गई. पुजारी ने जेल परिसर में ही शादी संपन्न कराई. इस दौरान जेल के अफसर मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.