ETV Bharat / bharat

Cock Theft Case: मुर्गे के मर्डर की कोशिश, घायल मुर्गा लेकर थाना पहुंची महिला

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 2:49 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 3:41 PM IST

Rooster theft complaint in Bilaspur छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक अनोखा मामला पुलिस थाना पहुंचा. एक महिला अपने मुर्गे को लेकर थाना पहुंची और पड़ोसियों पर मुर्गा चोरी का आरोप लगाते हुए उसके पंख काटने की शिकायत की. पहले से ही कई पेंडिंग केस के बोझ तले दबी पुलिस ने महिला को समझाया और घर वापस भेजा.

cock theft case in Bilaspur
मुर्गे के मर्डर की कोशिश

मुर्गे के मर्डर की कोशिश का मामला थाने पहुंचा

बिलासपुर: यह मामला बिलासपुर जिले से 25 किलोमीटर दूर रतनपुर थाना क्षेत्र के पास सीलदाहा गांव का है. जानकी बाई मजदूरी का काम करती है. गांव में जानकी बाई ने घर में मुर्गियां पाली हुई है. रविवार को पड़ोसियों की वजह से जानकी बाई परेशान हो गई. वह सोमवार को सीधे रतनपुर थाना पहुंची. पड़ोसी पर मुर्गे के पंख काटने का आरोप लगाया. महिला ने शिकायत रतनपुर थाना में शिकायत की और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है.

रतनपुर में मुर्गा चोरी: जिस दिन ये घटना हुई उस दिन रविवार था. नॉनवेज खाने वाले लोग अक्सर इस दिन चिकन पार्टी करते हैं. थाना पहुंची जानकी बाई ने पुलिस को बताया " पड़ोस में रहने वाले पति पत्नी ने उसके घर से पहले मुर्गे की चोरी की. मैंने खुद मुर्गा चोरी करते हुए देखा. मैं मौके पर पहुंची और उनके कब्जे से मुर्गे को छुड़ाकर ले आई. लेकिन चोरी करने वाले पड़ोसियों ने मुर्गे के पंख तोड़ दिए. आए दिन घर से मुर्गे मुर्गियां गायब हो रही थी. मैंने चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया. " रतनपुर पुलिस ने पहले तो महिला को समझाया और शिकायत पर जांच पड़ताल का आश्वासन दिया.

Honey Badger in Manendragarh: छोटा है, पर खूंखार भी है हनी बेजर, कुंवारपुर में पहली बार दिखा

रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिन्हा ने बताया कि "महिला सोमवार को मुर्गा लेकर थाना आई थी. मुर्गा घायल था. महिला ने मौखिक शिकायत की है. सोमवार को वह वापस चली गई थी. मंगलवार को उसे बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई है. शिकायत, महिला ने सामान्य रूप से किया है. इस मामले में हम भी जानकारी ले रहे हैं कि आखिर इस शिकायत पर क्या किया जा सकता है. जिनके खिलाफ महिला ने शिकायत किया है, उनकी जानकारी भी ली जा रही है."

पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पहले भी हुई मुर्गा चोरी की घटना: इस इलाके में मुर्गा चोरी की घटना पहली बार नहीं हुई है. पहले भी मस्तूरी के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में 27 जनवरी को ग्राम गोड़ाडीह में दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने करीब 10 मुर्गे को पार कर दिया था. दुकान संचालक की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Last Updated :Feb 28, 2023, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.