ETV Bharat / bharat

CJI जस्टिस रमना का आंध्र प्रदेश का चार दिवसीय दौरा 24 दिसंबर से

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:25 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Supreme Court Justice NV Ramana) चार दिन के दौरे पर आंध्र प्रदेश आएंगे. वे 24 से 27 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

cji Justice NV Ramana
सीजेआई एनवी रमना (फाइल फोटो)

अमरावती (आंध्र प्रदेश) : सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना (Supreme Court Justice NV Ramana) चार दिन के दौरे पर आंध्र प्रदेश आएंगे. वह 24 से 27 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने के बाद वह पहली बार अपने गृहनगर आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम के मद्देनजर पोन्नावरम में पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.

सीजेआई रमना 24 दिसंबर को सुबह 7 बजे सूर्यापेट होते हुए हैदराबाद से पोन्नावरम पहुंचेंगे. वे दोपहर 12 बजे पोन्नावरम में दोपहर का भोजन करने के बाद पोन्नावरम से विजयवाड़ा नोवोटेल पहुंचेंगे. फिर शाम 4.30 बजे नोवाटेल से गुंटूर पहुंचेंगे. बताया गया है कि वह गुंटूर से चंदोलू गांव और फिर पेडानंदीपाडु में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस नागेश्वर राव के घर जाएंगे. वहां से वह रात नौ बजे विजयवाड़ा नोवोटेल लौटेंगे.

इसी प्रकार 25 दिसंबर को सीजेआई सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक विजयवाड़ा दुर्गम्मा मंदिर जाएंगे. फिर वे नोवोटेल जाएंगे जहां पर लोगों से मुलाकात करेंगे. इसी क्रम में वे शाम 4.45 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम में सरकार द्वारा प्रायोजित हाई टी में भाग लेंगे. वहां से मुख्य न्यायाधीश शाम छह बजे सिद्धार्थ अकादमी में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद सीजेआई रात 8 बजे उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम में भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें - Tamil Nadu lawyer suspension : हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला से अनुचित व्यवहार, अवमानना का मामला

वहीं 26 दिसंबर को सीजेआई सुबह 9.30 बजे सिद्धार्थ इंजीनियरिंग कॉलेज, कनूर में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद वह सुबह 11 बजे आचार्य नागार्जुन विश्वविद्यालय में न्यायाधीशों के एक सम्मेलन में भाग लेंगे. इसी क्रम में सीजेआई दोपहर 12.30 बजे हाई कोर्ट बार एसोसिएशन और एपी बार काउंसिल उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम भाग लेंगे. सीजेआई शाम को राज्यपाल द्वारा दी गई हाई टी में हिस्सा लेंगे, इसके अलावा वो बेजवाड़ा बार एसोसिएशन के तत्वावधान में गुंटुपल्ली में होने वाले एक सम्मान कार्यक्रम में भाग लेंगे.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना 27 दिसंबर को सुबह 7 बजे विजयवाड़ा से रवाना होंगे और दौरे के कार्यक्रम के अनुसार कांचीकरला और सूर्यपेटा होते हुए हैदराबाद पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.