ETV Bharat / bharat

पंजाब : CBI ने ₹2 लाख की रिश्वत लेते आईएएस अधिकारी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 2:23 AM IST

CBI ने चंडीगढ़ में पंजाब रोडवेज के निदेशक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमजीत सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आईएएस अधिकारी ने पदोन्नति के लिए एक अधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

CBI arrests IAS officer
रिश्वत लेते आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

नई दिल्ली : केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने चंडीगढ़ में पंजाब रोडवेज के निदेशक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईएएस अधिकारी परमजीत सिंह को पदोन्नति के लिए एक अधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए कथित तौर पर दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने छापेमारी की थी, जहां सिंह पंजाब के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव को पदोन्नति के लिए अधिकारी के नाम की सिफारिश करने के लिए रिश्वत के पैसे कथित तौर पर प्राप्त कर रहे थे.

अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने मोहाली और चंडीगढ़ में सिंह के परिसरों पर छापेमारी की, जहां से 30 लाख रुपये बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति से सिंह ने कथित तौर पर रिश्वत की मांग की थी, उसने सीबीआई से शिकायत की थी. सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, 'यह आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति के लिए पंजाब के परिवहन विभाग के प्रधान सचिव से नाम की सिफारिश करने के लिए शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.'

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप लगाया गया कि रिश्वत की राशि पर बातचीत हुई और आरोपी दो लाख रुपये स्वीकार करने के लिए तैयार हो गया. जोशी ने कहा, 'उक्त निदेशक (सिंह), पंजाब रोडवेज, चंडीगढ़ ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता को धमकी दी कि यदि उसे उक्त रिश्वत की राशि नहीं दी गई तो उसे परिणाम भुगतना होगा.'

अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिलने और प्रारंभिक सत्यापन के बाद सीबीआई की टीम ने छापेमारी कर सिंह को दो लाख रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए पकड़ लिया. जोशी ने कहा कि चंडीगढ़ और मोहाली में आरोपी के परिसरों में छापेमारी की जा रही है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.