ETV Bharat / bharat

महाकाल मंदिर का नया रास्ता, रुद्रसागर पर बनेगा 210 मीटर लंबा ब्रिज, सामने आया प्रोजेक्ट डिजाइन

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:09 PM IST

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर (mahakal temple ujjain) में चल रहे 703 करोड़ के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में रुद्रसागर पर (bridge will be built at rudra sagar) श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा ब्रिज बनाया जाएगा. इस ब्रिज का डिजाइन पहली बार सामने आया है.

MAHAKAL
महाकाल मंदिर

उज्जैन : महाकाल मंदिर (mahakal temple ujjain) में चल रहे 703 करोड़ के विस्तारीकरण प्रोजेक्ट में रुद्रसागर पर (bridge will be built at rudra sagar) श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक बड़ा ब्रिज बनाया जाएगा. इस ब्रिज का डिजाइन पहली बार सामने आया है. करीब 16 करोड़ की लागत से तैयार होने वाला यह ब्रिज 210 मीटर लंबा होगा. इसके अलावा रूद्र सागर में लाइट एंड साउंड और लेजर शो भी श्रद्धालु जल्द देख सकेंगे.

हरसिद्दी से महाकाल मंदिर तक होगा आना जाना

कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि 6 मीटर चौड़े ब्रिज का काम जल्द ही शुरू होगा. चारधाम से फेसिलिटी सेंटर 2 तक बनने वाला ये पुल 210 मीटर लंबा होगा. ब्रिज से श्रद्धालु हरसिद्धि मंदिर रोड से महाकाल मंदिर तक आना जाना कर सकेंगे. नया ब्रिज स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है. उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की श्रद्धालुओं के लिए यह ब्रिज इसलिए भी ख़ास होगा क्योंकि इसे बीच में से चौड़ा किया जाएगा ताकि श्रद्धालु यहीं से रूद्र सागर में होने वाली लाइट एन्ड साउंड और लेजर शो का आनंद ले सकें. कलेक्टर ने बताया कि ब्रिज का डिजाइन फाइनल कर दिया गया है.

महाकाल मंदिर तक पहुंचने का नया रास्ता
महाकाल मंदिर तक पहुंचने का नया रास्ता
महाकाल मंदिर तक पहुंचने का नया रास्ता

महाकाल मंदिर में प्रवेश का बनेगा नया मार्ग
उज्जैन महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के बाद महाकाल मंदिर का मुख्य द्वार त्रिवेणी संग्रालय के पास से होगा लेकिन जो लोग हर सिद्धि माता मंदिर की ओर से आकर महाकाल मंदिर में प्रवेश करना चाहते है वो सीधे चारधाम के पास से होते हुए फेसिलिटी सेंटर 2 तक पहुंच सकेंगे. नया ब्रिज महाकाल मंदिर तक पहुंचेने का नया रास्ता होगा. सीएम शिवराज ने महाकाल मंदिर के पीछे रूद्र सागर की सफाई के लिए 28 जन को हुई बैठक में आदेश देते हुए कहा था कि ब्रिज को ऐसा बनाया जाए जो श्रद्धालुओं का आकर्षण का केंद्र बना रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.