ETV Bharat / bharat

पांच अगस्त मोदी सरकार के लिए ऐतिहासिक दिन, 80 करोड़ लोगों को एकदिन में किया राशन वितरित

author img

By

Published : Aug 5, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 7:42 AM IST

भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार 5 अगस्त के दिन को ऐतिहासिक फैसले लेने के दिन की तरह मना रही है. क्योंकि इससे पहले भी 5 अगस्त को मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसलों का सिलसिला जारी रखा था. उम्मीद थी कि यह सिलसिला इस साल भी जारी रहेगा लेकिन अयोध्या में राम और राशन के बीच तालमेल करके मोदी सरकार ने इस बार कोई बड़ी घोषणा नहीं की बल्कि देश मे 80 करोड़ लोगों को एकदिन में राशन वितरित किया. पढ़िए ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना की रिपोर्ट.

भारतीय जनता पार्टी
भारतीय जनता पार्टी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार 5 अगस्त के दिन को ऐतिहासिक फैसले लेने के दिन की तरह मना रही है. क्योंकि इससे पहले भी 5 अगस्त को मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसलों का सिलसिला जारी रखा था. पिछले 2 सालों से मोदी सरकार के लिए काफी ऐतिहासिक फैसले लेने वाला दिन रहा था क्योंकि 2019 में 5 अगस्त को मोदी सरकार ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म किया था और दूसरे कार्यकाल यानी पिछले साल इसी दिन पीएम मोदी ने 5 अगस्त को ही अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कर लोगों को चौंका दिया था.

5 अगस्त का यह दिन मोदी सरकार के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गया था क्योंकि इस बार भी लोग उम्मीद लगाए बैठे थे और खासतौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान के बाद जिसमें उन्होंने अमित शाह की मौजूदगी में यह बताया था कि 5 अगस्त का दिन बीजेपी के लिए बहुत मायने रखता है और यह एक पवित्र तिथि है. बहरहाल इस बार भी जनता को उम्मीद थी कि शायद मोदी सरकार 5 अगस्त को कोई चौंकाने वाला फैसला लेगी लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं पड़ा बल्कि दिन में 80 करोड़ लोगों को राशन वितरित कर रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की गई.

गोपालकृष्ण अग्रवाल, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर ने पिछले दो सालों में असली लोकतंत्र, विकास एवं सुशासन को देखा है : जयशंकर

हालांकि इस साल मोदी सरकार ने कोई बड़ी घोषणा तो नहीं की लेकिन 5 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश में सरकार ने एक करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांटने का लक्ष्य रखा था जिसे पार्टी एक बड़ी उपलब्धि बता रही है. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपालकृष्ण अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मिलकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद किया.

यही नहीं पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता अलग-अलग राशन दुकान पर जाकर जो लाभार्थी हैं और जो व्यवस्था है उन तमाम लोगों से जाकर संपर्क किया था कि यह व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है कि नहीं. यह कदम अपने आप में काफी महत्वपूर्ण है. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि कोरोना की त्रासदी के समय जो मजदूर वर्ग विस्थापित हुए, उनके लिए जो अन्न वितरण की व्यवस्था की गई वह कहीं के भी राशन कार्ड से अपने राशन ले पाएं यह बड़ी सुविधा दी गई और इसके दौरान 80 करोड़ लोगों को यह सुविधा दी गई .

उन्होंने कहा कि 5 अगस्त भाजपा के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है. जो हमारा संकल्प पत्र है उसमें कई वर्षों से यह बात जनता के सामने बीजेपी रखती आई है कि एक भव्य राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में कराया जाए यह बीजेपी की आस्था और संकल्प का प्रतीक रहा है और उसकी आधारशिला रखने का भी 1 वर्ष आज हुआ है और जल्दी एक विशाल राम मंदिर का भी निर्माण हो जाएगा.

ये भी पढ़ें - वैश्विक स्तर पर अयोध्या को पहचान दिलाने का सपना हो रहा साकार : योगी

उन्होंने कहा कि 1948 में जो अलग-अलग रियासतों का विलय हुआ उसमें कश्मीर भी भारत के साथ विलय हुआ था लेकिन कुछ चीजें रह गई थीं जैसे धारा 370 वहां लागू थी जिससे पूरी तरह से उसका इंटीग्रेशन भारत के साथ नहीं हो पाया था. एक तरीके से वहां अलगाववादी तत्व प्रखर रूप से अपना कार्य फैला रहे थे और भारत की बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं होने दिया जा रहा था इससे विकास की गति काफी धीमी हो गई थी.

अग्रवाल ने कहा कि धारा 370 और 35ए हटने के बाद वहां के लोगों को भी बराबर का अधिकार मिले और जनकल्याणकारी योजनाएं लागू हों, वहां का विकास भी तेजी से हों इस बात का ध्यान सरकार पूरी तरह से दे रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में बेटियों को समान अधिकार मिले और पूरा लाभ मिले इन बातों का ध्यान सरकार रख रही है. वहां पर तेजी से विकास किया जा रहा है और प्रजातांत्रिक प्रक्रिया को भी उतनी ही तेजी से विकसित किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.