ETV Bharat / bharat

यूपी के तीन जिलों में मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 5:31 PM IST

भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी. दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.

Amit Shah
Amit Shah

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का राज्‍य में जनसभाओं का सिलसिला तेज हो गया है. इस कड़ी में शाह मंगलवार, 28 दिसंबर को तीन जिलों हरदोई, सुलतानपुर और भदोही की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी. दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा 'जन विश्वास यात्रा' के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे जीआईसी मैदान, हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि अपराह्न दो बजे आवास विकास मैदान, ओमनगर सुलतानपुर तथा सायं चार बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, ज्ञानपुर, भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ेंः Modi in Mandi : हिमाचल को करोड़ों की सौगात, पीएम बोले- यह शिव-शक्ति का स्थान, फार्मेसी में अहम योगदान

शाह ने रविवार को उरई (जालौन) और कासगंज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा जनसभाओं को संबोधित किया था. गौरतलब है कि शाह 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी थे जबकि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड जीत दर्ज की.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.