ETV Bharat / bharat

पंजाब : स्क्रीनिंग कमेटी ने तय किए नाम, सोनिया आज कर सकती हैं बैठक

author img

By

Published : Jan 7, 2022, 10:33 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (punjab assembly election) के उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने शुक्रवार को बैठक की. सूत्रों का कहना है कि आम सहमति से 60 नाम तय कर लिए गए हैं. 'ईटीवी भारत' संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट.

congress President Sonia Gandhi
कांग्रेस सोनिया गांधी

नई दिल्ली : पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने संभावित उम्मीदवारों के नामों पर शुक्रवार को आखिरी बार विचार विमर्श किया. कल कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति (Congress Central Election Committee meeting for Punjab) की बैठक होनी है.

कोविड -19 मामलों में तेजी से वृद्धि को देखते हुए बैठक को वर्चुअल मोड में बदल दिया गया, जिसे पहले दिल्ली में 15 जीआरजी में होना संभावित था. इस बीच कांग्रेस के सीईसी की वर्चुअल बैठक 8 जनवरी को सुबह 11 बजे निर्धारित है, जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (President Sonia Gandhi) कर सकती हैं. इस बैठक के बाद कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने की उम्मीद है.

सूत्रों ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी 117 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की, लेकिन लगभग 60 सीटों पर आम सहमति बन गई है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने भी लगभग 12 सीटों की मांग की है.

सूत्रों ने कहा कि कुछ सीटें ऐसी भी थीं जिन पर उम्मीदवारों को चुनने के लिए कई सुझाव दिए जा रहे थे और समिति, पैनल के सभी सदस्यों की राय का इंतजार कर रही थी.

यह भी कहा जा रहा है कि कुछ सीटों के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Channi) और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की ओर से दो अलग-अलग राय सामने आ रही थी. हालांकि, पंजाब के लिए कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी एक परिवार के केवल एक सदस्य को पार्टी का टिकट देने के अपने रुख पर कायम है. यह भी उम्मीद है कि कुछ मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है.

पढ़ें- PM Security Breach: सिद्धू का पलटवार, क्या आईबी और सेंट्रल एजेंसी जिम्मेदार नहीं?

इस बीच, पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और अभियान समिति के प्रमुख सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) ऐसे महत्वपूर्ण समय में कुछ दिनों के लिए विदेश चले गए जब राज्य में कुछ ही हफ्तों में चुनाव होने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.