Video: कोडरमा में पंचायत चुनाव, गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह

By

Published : May 19, 2022, 9:20 AM IST

Updated : May 19, 2022, 9:29 AM IST

thumbnail

झारखंड में पंचायत चुनाव के तहत गुरुवार को दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. लेकिन कोडरमा में पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग हो रही है. गांव की सरकार बनाने को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. मतदाता सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें हैं. कोडरमा में पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा गर्मी को देखते हुए पोलिंग बूथों पर ठंडे पानी की व्यवस्था की गयी है. पोलिंग बूथों पर महिला मतदाता और पुरुष मतदाता के लिए अलग-अलग लाइन बनाई गयी है. इधर गर्मी को देखते हुए हर मतदाता सुबह-सुबह मतदान कर अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं. कोडरमा में 51 महिला पोलिंग बूथ बनाया गया हैं जहां सिर्फ और सिर्फ महिला मतदानकर्मी और महिला सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. कोडरमा में पंचायत चुनाव में जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति और वार्ड सदस्य के कुल 652 पदों के लिए 542 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 2 हजार 230 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. आज होने वाले प्रथम चरण के चुनाव के मतों की गिनती 22 मई को पोलटेक्टनिक कॉलेज कोडरमा में होगी.

Last Updated : May 19, 2022, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.