लोहरदगा में गांव की सरकार चुनने के लिए पड़ने लगे वोट, देखें वीडियो

By

Published : May 27, 2022, 8:10 AM IST

thumbnail

लोहरदगाः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चौथे चरण के मतदान को लेकर लोहरदगा में मतदान शुरू हो गया है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोहरदगा जिले के तीन प्रखंडों में मतदान प्रारंभ हो गया है. लोहरदगा जिले के कैरो, भंडरा और लोहरदगा प्रखंड में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर कतार लगनी प्रारंभ हो गई है. चौथे चरण के चुनाव के तहत मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. मतदाता इस वजह से भी उत्साहित हैं कि इस अंतिम चरण के मतदान के बाद अब आगामी 31 मई को मतगणना होगी. जिसके बाद गांव की सरकार साकार हो पाएगी. चौथे चरण के चुनाव के तहत तीन प्रखंडों में जिला परिषद के तीन पद, मुखिया के 27 पद, पंचायत समिति सदस्य के 33 पद और वार्ड सदस्य के 325 पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों में निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ हो गया है. कैरो प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के एक, ग्राम पंचायत मुखिया पद के छह, पंचायत समिति सदस्य पद के आठ और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 76, लोहरदगा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के एक, ग्राम पंचायत मुखिया पद के 12, पंचायत समिति सदस्य पद के 14 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 135, भंडरा प्रखंड में जिला परिषद सदस्य पद के एक, ग्राम पंचायत मुखिया पद के नौ, पंचायत समिति सदस्य पद के 11 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 114 पद के लिए वोट डाले जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.