Video: साहिबगंज में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि, गर्मी से लोगों को राहत

By

Published : Apr 17, 2022, 10:30 PM IST

thumbnail

तपती गर्मी के बीच रविवार को साहिबगंज में बारिश हुई. जिला के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. इस वर्षा से गर्मी से लोगों को राहत मिली है. जिला के कई प्रखंडों में रविवार दोपहर बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. आंधी बारिश में कई जगह पेड़ उखड़कर सड़क पर गिर गए. वहीं बारिश छूटने तक सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा. जिला के बरहरवा प्रखंड पतना, उधवा, राजमहल सहित इन क्षेत्रों में बारिश हुई है. पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित रहा. लेकिन इस बारिश से गर्मी लोगों को राहत जरूर मिलेगी. मौमस में आए बदलाव को लेकर कृषि वैज्ञानिक बीके मेहता ने बताया कि मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं बुधवार को जिला में बारिश होने की संभावना है. रविवार को अधिकतम तापमान 38.6 और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सोमवार और मंगलवार को भी लगभग यही तापमान रहने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.