Video: पलामू में मतगणना जारी, गर्मी की वजह से बेहोश हुए कई कर्मी

By

Published : May 31, 2022, 1:49 PM IST

thumbnail

भीषण गर्मी के बीच पलामू में मतगणना का कार्य जारी है. आगामी दो दिनों तक यहां वोटों की गिनती होगी.मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से शुरू हुआ है. लेकिन 11 के बाद तापमान बढ़ने के कारण वोटों की गिनती करवाने पहुंचे कई अभ्यर्थी और उनके समर्थक बेहोश हो गए. हालांकि जिला प्रशासन मतगणना केंद्रों पर पानी और पंखे की व्यवस्था की है, इसके बावजूद भीषण गर्मी से लोग परेशान है. पलामू में तीसरे और चौथे चरण में 10 प्रखंडों की मतगणना होनी है. मतगणना के लिए सबसे अधिक 25 टेबल चैनपुर में बनाया गया. चैनपुर, रामगढ़, सतबरवा, लेस्लीगंज, पांकी, तरहसी, मनातू, बिश्रामपुर, पांडु प्रखंड की गिनती हो रही है. जिला प्रशासन के रोस्टर के अनुसार मतगणना 2 दिनों तक चलेगी. मतगणना केंद्र पर सीआरपीएफ के साथ-साथ आईआरबी और जिला बल की तैनाती की गयी है जबकि तीन स्तर पर सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं. डीसी शशिरंजन, एसपी चंदन कुमार सिन्हा, डीडीसी मेघा भारद्वाज, एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मतगणना केंद्र का जायजा लिया. और अधिकारी ने कर्मियों को निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.