राहु-केतु की पूजा- अर्चना के साथ कंगना ने की नए साल की शुरुआत
Published on: Jan 1, 2022, 4:11 PM IST |
Updated on: Jan 1, 2022, 4:52 PM IST
Updated on: Jan 1, 2022, 4:52 PM IST

कंगना रनौत ने अपने नए साल की शुरुआत राहु-केतु मंदिर के दर्शन से की है. कंगना तिरुपति बालाजी के पास राहु केतु मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंची. जहां से उन्होंने कई तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. तिरुपति बालाजी के पास बने राहु-केतु मंदिर में कंगना ने पूजा भी की है. फोटो में कंगना आखें बंद कर जमीन पर बैठे पूजा करती नजर आईं हैं और भगवान की भक्ति में लीन होकर अपने लिए दुआ भी मांगती दिखाई दे रहीं हैं.
Loading...