Video: सीएम आवास घेरने निकले तेजस्विनी कर्मियों को प्रशासन ने रोका, की जमकर नारेबाजी

By

Published : Aug 7, 2023, 8:25 PM IST

thumbnail

रांची: सेवा विस्तार की मांग को लेकर सोमवार को तेजस्विनी कर्मचारी राजधानी की सड़कों पर उतरे. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्यभर से आए तेजस्विनी कर्मचारी जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने निकले. मगर, प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दिए जाने के बाद उन्हें राजभवन के पास ही रोक दिया गया. राजभवन के पास प्रदर्शन कर रहे तेजस्विनी कर्मचारियों ने इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. झारखंड राज्य तेजस्विनी कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित इस आंदोलन का नेतृत्व झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुनील कुमार साह कर रहे थे. राज्य के 17 जिलों में कार्यरत तेजस्विनी कर्मचारियों का कार्यकाल 25 अगस्त को समाप्त हो रहा है. विभाग के द्वारा इस संबंध में जारी पत्र के बाद इनकी नाराजगी बढ़ गई है और यही वजह है कि बारिश के बावजूद ये राजधानी के सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आंदोलनरत तेजस्विनी कर्मचारियों की मांग पर विचार करने के लिए सरकार की ओर से पहल की गई. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वंदना डाडेल के साथ 3 सदस्यी शिष्टमंडल की हुई वार्ता के बाद आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.