VIDEO: छठव्रतियों के लिए मोड़ दी नदी की धारा, नामकुम में दिखा अद्भुत नजारा

By

Published : Oct 29, 2022, 8:57 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

thumbnail

रांची: कोरोना का खौफ कम होते ही पर्व त्यौहारों की रौनक बढ़ गई है. इस बार छठ महापर्व (Chhath Puja 2022) को लेकर उत्साह देखते बन रहा है. रांची के नामकुम पुल के पास स्थानीय लोगों ने स्वर्णरेखा नदी की धारा को ही मोड़ दिया है. इस नदी घाट का जायजा लिया हमारे ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने. यहां की तस्वीर कल्पना से परे और प्रेरणा से भरी दिखी. रांची में नगड़ी से निकलने वाली स्वर्णरेखा नदी कितनी प्रदूषित हो गई है, उसे देखना है तो नामकुम पुल के पास आना होगा. हालत ऐसी है कि इस नदी को नाला कहना गलत नहीं होगा. इसके बावजूद स्टेन रोज क्लब के लोगों ने इस नदी की सूरत ही बदल दी है (Swarnarekha river ready for Chhath Puja). नदी के एक हिस्से को तालाब में कंवर्ट कर दिया गया है. नदी में दो प्लेटफॉर्म बनाकर भगवान शिव और गंगा की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. नदी तट पर भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित की गई है. छठव्रतियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है. घाट का मुआयना करने आये छठव्रतियों ने कहा कि तीन दिन पहले तक यहां खड़ा होना मुश्किल था लेकिन, अब नजारा बदल गया है. इस घाट पर हजारों लोगों के पहुंचने का अनुमान है. क्लब के लोगों ने बताया कि इस घाट पर कोकर, बूटी मोड़, चुटिया, नामकुम, लोआडीह के अलावा मेन रोड और अपर बाजार से भी छठव्रती पहुंचते हैं. इसबार भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ठंड को देखते हुए अलाव की भी व्यवस्था की गई है. पूरे घाट को सजाने के लिए करीब 1 लाख रूपए की फूलमाला खरीदी गई है. इस घाट पर गाड़ी से पहुंचने के लिए एनआरएचएम के पास नामकुम ओवरब्रिज के नीचे से जाना होगा.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.