फुरकान अंसारी के बयान पर गरमाई राजनीति, बीजेपी-आरजेडी ने किया स्वागत, कांग्रेस ने कही ये बात

By

Published : Jun 14, 2023, 7:40 PM IST

thumbnail

रांची: कांग्रेस के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता फुरकान अंसारी के एक बयान ने झारखंड की राजनीति में एक साथ जाति, धर्म और घर वापसी की राजनीति को चर्चा में ला दिया है.
कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी के पिता और पूर्व सांसद ने एक बयान में अपने को यादव का वंशज बताया है. इस बयान के बाद भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही ने आलमगीर आलम से मुलाकात कर संसदीय कार्यमंत्री होने के नाते उन्हें रांची बुलाकर सनातन धर्म मे घरवापसी कराने की मांग की है. 

ये भी पढ़ें- मेरे पूर्वज यादव थे, औरंगजेब नहीं सामंती अत्याचार की वजह से बने मुस्लिमः फुरकान अंसारी

कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने फुरकान अंसारी के बयान पर कहा कि किस संदर्भ में उन्होंने यह बयान दिया है यह देखे जाने की जरूरत है. वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि यादव और मुस्लिमों का चरवाहा से संबंध रहा है, ऐसे में फुरकान अंसारी अगर खुद को यादव बता रहे हैं तो यह स्वागत का विषय है. लेकिन भाजपा और भानु प्रताप शाही से किसी को सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.