PM Modi Poster Controversy: पीएम मोदी के फोटो विवाद पर झारखंड के नेताओं ने कुछ इस तरह दी अपनी प्रतिक्रिया

By

Published : Mar 22, 2023, 7:00 PM IST

thumbnail

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पिछले दिनों दिल्ली में जगह-जगह लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर पर दिल्ली पुलिस के द्वारा 100 से अधिक लोगों के ऊपर की गई एफआईआर और गिरफ्तारी पर झारखंड के राजनेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा विरोधी दलों ने जहां इसे दमनकारी बताया है वहीं भाजपा ने इसे सही करार दिया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मनोज पांडे ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि लोकतंत्र में मर्यादा पूर्वक विरोध का अधिकार सभी को है मगर जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार अपने विरोधियों पर दमनकारी नीति अपना रही है उससे कहीं ना कहीं देशभर में गलत मैसेज जा रहा है.कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि सदन से लेकर सड़क तक में जब मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो उसे जबरन इसी तरह की कार्रवाई कर लोगों को डराया धमकाया जाता है. माले विधायक विनोद सिंह ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में विरोध करने के अलग अलग तरीके हैं जिसे जबरन दबाने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. इधर भारतीय जनता पार्टी ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा है कि मर्यादित रूप से विरोध प्रकट करना कोई अनुचित बात नहीं है मगर यदि अमर्यादित इसका रूप हो जाए तो इस पर कार्रवाई होना स्वाभाविक है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.