हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से सामूहिक विवाह का आयोजन, 25 जोड़ों को दिया आशीर्वाद

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 14, 2023, 6:49 PM IST

thumbnail

Mass marriage in Hazaribag. हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. गुरुवार को 25 जोड़ों का सामूहिक विवाह सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. इस विवाह के सैकड़ों लोग गवाह बने, बड़े ही धूमधाम और भव्यता के साथ यह विवाह कराया गया. डीपीएस स्कूल के मैदान विवाह मंडप के रूप में सजाया गया, जहां अलग-अलग 25 मंडप बनाए गए. पिछले 1 साल से बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा वैसे निर्धन परिवार की तलाश की गई जो अपनी बेटी की शादी करने की इच्छा रखते थे. जिन्होंने वर भी तलाश कर लिया पर आर्थिक समस्या के कारण विवाह नहीं कर पा रहे थे. एक साल बाद शाही अंदाज में विवाह संपन्न कराया गया. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि जो भी व्यक्ति सक्षम है उसे समाज के लिए कुछ करना चाहिए. विधायक ने कहा कि शादी करने के पीछे का भी एक उद्देश्य था कि उनके दो भाई जिनकी शादी की 25वीं सालगिरह हुई उसे यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया. दूसरी और जिनके बच्चों की शादी हो रही थी उनकी खुशी का भी ठिकाना इस दौरान नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.