सेल के टासरा ओपन कास्ट परियोजना में हैवी ब्लास्टिंग से धंसी जमीन, लोगों में दहशत

By

Published : Dec 29, 2022, 11:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

thumbnail

धनबाद में सेल कंपनी द्वारा चलाई जा रही टासरा ओपन कास्ट माइंस (Sail Tasra open cast project) में उत्खनन के दौरान हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के इलाके में दरार पड़ गई है (Land Slide in Dhanbad). लंबी दूरी तक जमीन धंसने से सिंदरी रोडाबांध इलाके में बसे लोगों में दहशत का माहौल है और सेल प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. परियोजना के आसपास करीब 4 हजार की आबादी बसी हुई है. लोगों का कहना है कि घर से निकलकर आसपास बच्चे खेलते हैं. यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. घटना के बाद भी प्रबंधन लोगों की सुध लेने नही पहुंची है. लोगों ने कहा कि वे ठंड में आग जलाकर बैठे थे. अचानक आवाज के साथ जमीनें दरकने लगी. आवाज सुनकर लोग भाग खड़े हुए. बड़ा हादसा होते होते बच गया. वरना जमीन धंसने के दौरान कोई समा भी सकता था. स्थानीय लोगों ने कहा कि सेल प्रबंधन मनमानी तरीके से उत्पादन कर रही है. उत्खनन को लेकर हैवी ब्लास्टिंग की जा रही है. हैवी ब्लास्टिंग के कारण जमीन धंसने की घटना घट रही है. घटना के लिए पूरी तरह से सेल प्रबंधन जिम्मेदार है. लोगों ने हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने और धंसी हुई जमीन की भराई कराने की मांग की है. ताकि कोई हादसा ना हो. लोगों ने कहा कि सेल प्रबंधन अगर हैवी ब्लास्टिंग पर अगर रोक नहीं लगाती है तो सेल परियोजना का काम बाधित कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.