झारखंड में गैरभाजपा दलों को एकजुट करने में जुटा जदयू, खीरू महतो ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात

By

Published : Apr 27, 2023, 9:52 PM IST

thumbnail

रांची: 2024 के चुनावी जंग को लेकर गैर भाजपा दलों को एकजुट करने करने की कवायद तेज हो गई है. इसकी आहट झारखंड में भी सुनाई देने लगी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर झारखंड जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने गुरुवार (27 अप्रैल) को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. प्रोजेक्ट भवन में हुई मुलाकात के दौरान जदयू प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो के साथ जदयू के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार और प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार मौजूद थे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद खीरु महतो ने कहा कि बैठक में राज्य में चल रहे विकास कार्य के साथ-साथ, 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि झारखंड की सभी 14 सीटों पर भाजपा को मात देने के लिए गैरभाजपा दलों को एकजुट होकर चुनाव लड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.  खीरू महतो ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर हमारे नेता विपक्षी एकता बनाने में जुटे हैं मगर झारखंड में कैसे विपक्ष एकजुट रहे इसपर बातचीत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.