डबल बुल की सफलता के बाद ऑपरेशन ऑक्टोपस की पड़ी नींव, ईटीवी भारत के साथ आईजी ने संगठित अपराध पर की बात

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Dec 29, 2023, 11:48 AM IST

thumbnail

पलामू: नक्सलियों के खिलाफ अभियान डबल बुल से मिली सफलता के बाद, ऑपरेशन ऑक्टोपस की योजना तैयार की गई थी. डबल बुल से ही बूढ़ापहाड़ पर ऑपरेशन ऑक्टोपस की नींव रखी गई. इस दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली और इस इलाके से माओवादियों का सफाया हो गया. ऑपरेशन ऑक्टोपस सीआरपीएफ और पुलिस के बेहतर समन्वय का बड़ा उदाहरण है. इन सभी मुद्दों पर पलामू के जोनल आईजी राजकुमार लकड़ा के ईटीवी भारत में खास बातचीत की. आईजी ने बताया कि जब तक नक्सलियों का एक भी कैडर बचा हुआ है, पुलिस के लिए चुनौती है. पलामू जोन में नक्सली के साथ-साथ संगठित अपराध एक चुनौती है जिससे निबटने के लिए कारगर योजना तैयार की गई है. राजकुमार लकड़ा ने ये भी कहा कि पलामू का इलाका सामाजिक कुरीतियों से भी प्रभावित रहा है, जिस कारण यहां कई अपराध हुए हैं. अब अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. आईजी नए वर्ष के दौरान होने वाले सड़क हादसों पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि युवाओं को ट्रैफिक नियमों को समझने की जरूरत है.  

Last Updated : Dec 29, 2023, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.