कोडरमा के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, छठ व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
Chhath Puja 2023. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन रविवार को भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाटों पर पहुंची. इस दौरान छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं छठ पूजा समितियों की ओर से छठ व्रतियों के लिए घाटों पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं. साथ ही कि छठव्रतियों के लिए छठ घाटों पर अस्थायी चेंजिंग रूम भी बनाए गए हैं. छठ घाटों पर छोटे-छोटे केबिन बनाए गए हैं. साथ ही छठ घाटों में आकर्षक सजावट की गई है. छठ घाट रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग कर रहे हैं. वहीं कई छठ घाटों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का सीधा प्रसारण किया जा रहा है. आपको बता दें कि छठ घाटों पर अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करने के बाद छठव्रती अपने-अपने घर लौट जाएंगे और कल अहले सुबह छठ व्रती पुनः छठ घाटों पर पहुचेंगे और उदीयमान भगवान सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के बाद अपने 36 घंटे के निर्जला व्रत को तोड़ेंगे.