Elephant Died in Ranchi: बिजली के करंट से हाथी की मौत, ग्रामीणों द्वारा पूजा-पाठ के बाद वन विभाग ने दफनाया

By

Published : Jun 26, 2023, 4:06 PM IST

thumbnail

रांची में हाथी की मौत हो गयी. बिजली के करंट से हाथी की मौत हुई बताई जा रही है. जिला के इटकी प्रखंड के कुली गांव के पानफड़ा टोली के जंगल किनारे खेत में बिजली के करंट लगने से एक जंगली हाथी की घटनास्थल पर मौत हो गई. खबर पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और कई लोगों ने हाथी की पूजा भी की. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र के जंगलों में तीन जंगली हाथियों का झुंड विचरण करते देखा गया. संभवतः उसी झुंड में से एक बच्चा हाथी की बिजली के करंट के चपेट में आ गया होगा. इसकी खबर मिलते ही घटनास्थल पर वन विभाग और पुलिस पहुंच गई. वहीं सहायक वन संरक्षक गोरखनाथ यादव व वन क्षेत्र पदाधिकारी संजय कुमार की देखरेख में पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा जंगली हाथी की पोस्टमार्टम कर घटनास्थल पर ही जेसीबी की मदद से दफना दिया गया. बता दें कि किसानों द्वारा जंगली जानवरों से फसल की सुरक्षा के लिए बिजली के नंगे तार को खेत के किनारे डाल दिए जाते हैं. शायद इसी तार की चपेट में आने से रविवार रात में जंगली हाथी की मौत हो गयी हो.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.