Eid ul Fitr 2023: ईदगाह में अता की गई ईद की नमाज, गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद

By

Published : Apr 22, 2023, 2:13 PM IST

thumbnail

धनबाद: शिवलीबाड़ी के ईदगाह में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह में उपस्थित हुए, जहां ईद की नमाज अता की गई. नमाज अता करने के बाद सभी ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. ईद रमजान में जकात अता करने की भी परंपरा है. जिसे लोग बड़े ही शिद्दत के साथ अता करते हैं. मौलाना मसूद अजहर ने बताया कि ईद मुसलमानों का सबसे पवित्र धार्मिक त्योहार है. ईद से पहले 30 दिनों तक रमजान का पवित्र महीना होता है, जिसमें सभी मुस्लिम उपवास यानी रोजा रखते हैं. इस मौके पर निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, झामुमो के केंद्रीय सचिव अशोक मंडल, जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरैशी, झामुमो 20 सूत्री के उपाध्यक्ष असरफ आलम, निरसा बीडीओ विकास कुमार रॉय ने सभी को ईद की बधाइयां दी. इस मौके पर जिला और स्थानीय पुलिस की उपस्थिति देखी गई. लोगों ने शांति पूर्वक ईद की नमाज अता की.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.