दिव्यांग एकरामुल का लाठी चालन देख अच्छे-अच्छों के छूट जाते हैं पसीने, देखें वीडियो

By

Published : Aug 10, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

thumbnail

लातेहारः मन में उत्साह और उमंग हो तो शारीरिक दिव्यांगता मनुष्य को अपनी पहचान बनाने में बाधक नहीं बन पाती. लातेहार जिला मुख्यालय स्थित अमवाटीकर मोहल्ला निवासी एकरामुल अंसारी (Divyang Ekramul ) इसका जीता जागता उदाहरण है. एकरामुल के लाठी चलाने (lathi driving in latehar) की कला के सामने अच्छे-अच्छे लाठीबाज के पसीने छूट जाते हैं. दरअसल बुधवार को लातेहार जिला मुख्यालय में मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था. लोग अपनी अपनी कलाबाजी का भी प्रदर्शन कर रहे थे. एकरामुल ने भी लाठी प्रतियोगिता में भाग लिया. दोनों हाथ और दोनों पैर से दिव्यांग एकरामुल (Divyang Ekramul) जब बिजली की भांति लाठियां भांजने लगा तो सामने वाले प्रतिभागी के पसीने छूटने लगे. एकरामुल की इस कला को देखकर वहां खड़े सभी लोग तालियां बजाने लगे. दरअसल एकरामुल जन्म से ही दिव्यांग है. उसके हाथ की दोनों हथेलियां और पैर की उंगली और तलवा नहीं है. इसके बावजूद वह सभी प्रकार के कार्य आसानी से कर लेता है. एकरामुल के इस हौसले को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं. एकरामुल के हौसले और कला की स्थानीय जनप्रतिनिधि भी तारीफ करते नहीं थकते हैं. लातेहार नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि एकरामुल समाज के लिए एक प्रकार से सीख हैं. उन्होंने कहा कि दिव्यांग होने के बावजूद उसके मन में उत्साह की कमी नहीं है. उसकी जीवन के प्रति सकारात्मक सोच उसे अलग पहचान दिलाती है. ऐसे लोगों से समाज के अन्य लोगों को भी सीख लेनी चाहिए और किसी भी परिस्थिति में हौसला बुलंद रखना चाहिए.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.