VIDEO: नन्हे टैलेंट को निखारने के लिए रांची में नृत्य प्रतियोगिता, आकर्षक रहा बच्चों का डांस

By

Published : Nov 14, 2022, 8:51 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

thumbnail

रांची: झारखंड में नन्हे टैलेंट को निखारने के लिए विभिन्न स्तर के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को भी राजधानी रांची के अटल वेंडर मार्केट(Ranchi Atal vendor Market) में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों के बच्चों को भी शामिल किया गया. प्रतियोगिता (Dance competition for children in Ranchi ) में शामिल होने के लिए राज्य भर के विभिन्न जिलों से बच्चे पहुंचे हुए थे. कुछ बच्चे पुलिस की ड्रेस में दिखे तो कुछ बच्चे भगवान शिव के परिधान में अपना परफॉर्मेंस करते दिखे. प्रतियोगिता में शामिल होने आए बच्चों से हमने जब बात की तो बच्चों ने कहा कि इस तरह के कंपटीशन में हिस्सा लेने से उनका मनोबल बढ़ता है. प्रतियोगिता को संचालित कर रहे वॉर्म संस्थान के संचालक वसीम बताते हैं कि उनके और उनके टीम के लोगों के द्वारा राज्य के गरीब और सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाती है. सिर्फ नृत्य प्रतियोगिता में ही नहीं बल्कि गाने का भी कंपटीशन उनकी संस्था समय-समय पर कराती रहती है, ताकि राज्य के नन्हे टैलेंट निखर कर सामने आ सके और देश में झारखंड का नाम रोशन करें.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.