VIDEO: राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जामताड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
Published: May 21, 2023, 8:37 PM

जामताड़ा: देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के आवास परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया. जहां पर जिला कांग्रेस की ओर से राजीव गांधी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने दिवंगत नेता राजीव गांधी के किए गए कार्यों को भी याद किया. उन्होंने बताया कि आज राजीव गांधी की ही देन है कि देश में ऊर्जा और नई तकनीक की क्रांति आई, जिसका लाभ जनता ले रही है. आज उनके जो सपने थे, उनको साकार करने की जरूरत है. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने का संकल्प लिया. पार्टी के जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने बताया कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके अधूरे सपने को पूरा करने और देश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कार्य करने का संकल्प लिया है.