अभी नक्सलवाद से नहीं छूटा है पिंड, अमित शाह के बयान से जुड़े सवाल पर क्या बोले सीएम हेमंत, देखें VIDEO

By

Published : Oct 15, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

thumbnail

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) का कहना है कि झारखंड अभी नक्सल मुक्त नहीं हुआ है. लेकिन जहां तक बूढ़ापहाड़ को नक्सल मुक्त करने की बात है तो यह राज्य सरकार के सहयोग के बिना संभव ही नहीं है. दरअसल, पलामू के बूढ़ापहाड़ से नक्सलियों के सफाये पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि झारखंड अब नक्सल मुक्त हो गया है (Amit Shah statement on Naxalism in Jharkhand). इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सलवाद से अभी पिंड नहीं छूटा है. नक्सलवाद के खिलाफ ऑपरेशन में राज्य की अहम भूमिका होती है. बूढ़ापहाड़ पर मिली सफलता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister Amit Shah) अगर राज्य सरकार का नाम नहीं लेते हैं तो यह अलग बात है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में नक्सलियों का प्रभाव बहुत कम हुआ है. यह अब समाप्ति की ओर है. जहां भी नक्सलियों की सक्रियता है, उन इलाकों में जनकल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों को उनके पैरों पर खड़ा किया जा रहा है. वहां सरकारी व्यवस्थाएं स्थापित की जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरीके से नक्सलवाद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है कि उसका असर साफ दिख रहा है.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.