Video: सुनिए, नागपुरी छठ गीत

By

Published : Oct 30, 2022, 8:39 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

thumbnail

लोक आस्था के महापर्व छठ में चारों ओर छठी मईया के गीत गुनगुनाए जा रहे हैं. झारखंड में नागपुरी कलाकार भी छठ के गीत गुनगुना रहे हैं. स्थानीय कलाकारों का कहना है कि छठ अब धीरे-धीरे हर समुदाय के लोग करने लगे हैं. आज से कुछ वर्ष पहले तक छठ पूजा बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में किए जाते थे. लेकिन अब धीरे-धीरे झारखंड के आदिवासी और स्थानीय लोग भी छठ पूजा (Chhath puja 2022) कर रहते हैं. ऐसे में यहां की स्थानीय भाषा नागपुरी और अन्य भाषाओं में छठ के गीत कलाकार (chhath puja song in nagpuri language) बना रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. रांची के मौसी बाड़ी में रह रहे स्थानीय कलाकार मुन्ना धमाल (Singer munna dhamal in Ranchi) ने कहा कि छठ के गीत की रिकॉर्डिंग अब धीरे-धीरे हर भाषा में देखने को मिल रही है. उन्होंने भी कुछ गीत तैयार किए गए हैं, जो जल्द ही रिकॉर्डिंग के बाद बाजार में सुनाई देने लगेंगे. मुन्ना धमाल एक स्थानीय कलाकार हैं और वह स्थानीय भाषाओं में सभी त्योहारों और पर्वों के गाना गाते हैं. ईटीवी भारत पर भी अपने बनाए गए कुछ गीत मुन्ना धमाल ने गुनगुनाए.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.