Video: रामगढ़ में छठ पूजा, उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ महापर्व संपन्न

By

Published : Oct 31, 2022, 12:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

thumbnail

लोक आस्था के महापर्व छठ के चौथे दिन रामगढ़ जिले के विभिन्न नदी, तालाबों, नहरों पर बने घाटो और घर की छतों पर बनाए गए कृत्रिम रूप से कुंड में छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्‍य दिया और छठी मैया की पूजा हवन के साथ यह पर्व संपन्न हो गया (Chhath Puja Celebrated in Ramgarh). छठ पर्व के अंतिम दिन व्रती और उनके परिजन अपने-अपने घरों से पूजा सामग्रियों के साथ नदी तालाबो में बनी विभिन्न घाटों पर पहुंचे और आधे कमर तक पानी में खड़े होकर पूजा सामग्रियों से भरे सूप हाथों में लिए और भगवान भास्कर को पूरी श्रद्धा के साथ दूसरा अर्घ्‍य दिया. छठ व्रतियों द्वारा भगवान भास्कर को दूसरा अर्घ्‍य देने के साथ ही उनका छत्तीस घंटे का निर्जला उपवास समाप्त हो गया. प्रसाद ग्रहण के साथ ही व्रत और उपवास का चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. किसी भी तरह की समस्या के लिए नदी और तालाबों में दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस जवान तैनात दिखे. पर्व के दौरान डीसी माधवी मिश्रा (Madhavi Mishra DC of Ramgarh), पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे और जिला के पुलिस अधिकारी छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए दिखे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.