Health System in Hazaribag: खाट पर स्वास्थ्य व्यवस्था, भगवान भरोसे मरीज
Updated: Feb 3, 2023, 8:36 PM |
Published: Dec 18, 2022, 11:47 AM
Published: Dec 18, 2022, 11:47 AM

हजारीबागः सरकार विकास के लाख दावे करती हैं कि अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है, लेकिन हजारीबाग जिले के बरकट्ठा आदिवासी बहुल क्षेत्र जावर पहाड़पुर से खाट पर लादकर मरीज को लाया जाता है(bad condition of health system in hazaribag ). गोरहर पंचायत के दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य शीला हेंब्रम कहती हैं कि बरकट्ठा प्रखंड के गोरहर पंचायत के आदिवासी बहुल क्षेत्र जवाहर पहाड़पुर में आज भी आवागमन का रास्ता नहीं है. ग्रामीण मरीजों को खाट पर लादकर इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाते हैं. जो समय पर नहीं स्वास्थ्य केंद्र पहुंच पाते हैं. वह दम तोड़ देते हैं. उन्होंने बताया कि सड़क बनाने के लिए जिला तक के अधिकारियों को सूचना दी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालिया मामला जवार पहाड़पुर के कुशन टोला का है, जहां अनीता देवी नामक महिल को खाट पर लाद कर उप स्वास्थ्य केंद्र शीलाडीह लाया गया
Loading...