उत्तराखंड की गहरी अंधेरी सुरंग में फंसी जान तो झारखंड में उम्मीदों पर टिकी जिंदगी!
Published : Nov 25, 2023, 5:59 PM IST
Bad condition of families of Jharkhand workers. उत्तराखंड टनल हादसे में झारखंड के 15 मजदूर फंसे हुए हैं. झारखंड के इन मजदूरों के साथ सभी 41 मजदूर की जिंदगी उस अंधेरी सुरंग में पल-पल भारी पड़ रही है. वहां वो अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं तो झारखंड में उनके परिवार हर रोज दुआ कर रहे हैं कि उनके अपने जल्द से जल्द घर लौट सकें. ईटीवी भारत झारखंड की टीम उनके परिवार के सभी लोगों के घर पहुंची. रांची से लेकर खूंटी, पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला के दुर्गम स्थानों तक ईटीवी भारत की टीम ने पहुंचकर उनके परिजनों के साथ दर्द साझा किया. उन्हें यह बताया कि उत्तराखंड से लेकर झारखंड तक हम साथ हैं. टनल में फंसे लोगों के निकालने का काम तेजी से चल रहा है. एक तरफ जिंदगी गहरी अंधेरी सुरंग में फंसी है तो दूसरी तरफ जिंदगी उम्मीदों और आस पर टिकी है. हर किसी की दुआ है कि कीमत चाहे जो भी हो लेकिन उनके अपने सही सलामत जल्द से जल्द घर वापस लौट आएं.