Video: देखिए, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रामा सेंटर के सीओटी का हाल

By

Published : Feb 7, 2022, 10:24 PM IST

thumbnail

हजारीबाग में स्वास्थ्य व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. लेकिन लापरवाही के कारण आम जनता को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है. लाखों रुपया खर्च करके उपकरण भी खरीदे जा रहे हैं लेकिन उपकरण धूल फांक रहे हैं. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ट्रामा सेंटर के सीओटी वर्षों से बंद है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर बनाया गया है. लेकिन मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है. हजारीबाग सदर अस्पताल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल को अपग्रेड करने के लिए प्रयास भी किए जा रहा है. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के एक बड़े से कमरे को इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर के रूप में विकसित करने का कार्य शुरू किया गया था. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफटी फंड की लाखों की राशि से ओटी के लिए संसाधन उपलब्ध कराया गए थे. इस ओटी में दो एसी लगाए गए. कैजुअल्टी ऑपरेशन थिएटर यानी सीओटी (Casualty Operation Theater) के रूप में विकसित कर इसे संसाधन से लैस किया गया. लेकिन अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही और अनदेखी का नतीजा है कि पिछले करीब एक साल से बनकर तैयार यह सीओटी में संसाधन धूल फांक रहे हैं और इसके दरवाजे पर ताला जड़ा हुआ है. एचएमसीएच के मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. विनोद कुमार भी स्वीकार करते हैं कि अगर कैजुअल्टी ऑपरेशन थिएटर काम करता तो मरीजों को भी सुविधा होती और डॉक्टर भी अच्छा से काम कर पाते. उन्होंने आश्वासन दिया है कि 10 दिनों के अंदर कैजुअल्टी ऑपरेशन थिएटर को शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.