VIDEO: बोकारो में खेलो झारखंड के तहत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Dec 7, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

thumbnail

बोकारो: राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार 'खेलो झारखंड' के तहत गांव के खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर करने का मौका दे रही है. प्रखंड के बाद जिलास्तरीय खेलो झारखंड का आयोजन (Khelo Jharkhand competition organized in Bokaro) किया गया. बोकारो के मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता का फाइनल खेला गया. जिसमें सभी प्रतिस्पर्धा के खिलाड़ियों ने भाग लिया. इसका उद्घाटन बोकारो के विधायक बिरंचि नारायण, डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन झा, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार खेलो झारखंड के तहत स्कूल के छात्र छात्राओं को बेहतर करने का मौका दे रही है. स्वास्थ्य के लिए खेलना बहुत ही लाभदायक है क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. ऐसे में यह राज्य के लिए एक बेहतर कार्यक्रम है. जिसका लाभ सभी ग्राम ग्रामीण के बच्चे उठा रहे हैं. बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि यह एक अच्छा कार्यक्रम है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस दिन जिला स्तर पर फाइनल मैच का आयोजन हो. उस दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर छात्रों को फाइनल मैच देखने का मौका दिया जाए. ताकि दूसरे छात्रों को खेलता देखकर उनके मन में भी खेल के प्रति भावना जगे.

Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.