ETV Bharat / t20-world-cup-2022

India vs Pakistan : महामुकाबले में खत्म हो रहे बारिश के आसार, मैच के पहले ऐसे तैयार हो रही टीम इंडिया

author img

By

Published : Oct 22, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 9:18 AM IST

आज होने जा रहे भारत पाकिस्तान मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन व तैयारियों की बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी काफी जोश में दिख रहे हैं...

India vs Pakistan Match Preview and Weather Prediction
India vs Pakistan

मेलबर्न : भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के महामुकाबले के लिए जोरदार तैयारी कर रहा है. शनिवार को टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर अभ्यास किया. हालांकि शनिवार को दिनभर धूप दिखती रही और रविवार की सुबह भी मौसम साफ है. धीरे धीरे इस मैच पर से बारिश का खतरा टलता जा रहा है. फिर भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हर परिस्थिति के तैयार रखते हुए अपने स्तर से तैयारी की बात कही है.

मैच के पहले प्रैक्टिस सेशन व तैयारियों की बीसीसीआई ने तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें खिलाड़ी काफी जोश में दिख रहे हैं....

रोहित शर्मा ने कहा, "यदि स्थिति के अनुसार यह छोटा मैच होता है तो हम उसके लिए भी तैयार हैं. काफी खिलाड़ियों ने इस तरह के मैच पहले भी खेले हैं और वे जानते हैं कि ऐसी स्थिति में खुद को कैसे तैयार किया जाता है. जब आप 40 ओवर के मैच की तैयारी कर रहे हों और अचानक पता चले कि यह 20 ओवर का मैच हो गया है, 10-10 ओवर या फिर पांच-पांच ओवरों का"

रोहित शर्मा ने कहा, "हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितम्बर में नागपुर में ऐसा मैच खेला था जो आठ-आठ ओवर का था. जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी. हम यहां पूरी तैयारी के साथ आये हैं और यह मानकर चल रहे हैं कि यह 40 ओवर का मैच होगा."

संबंधित खबर.. India Vs Pakistan : नए कंबिनेशन के साथ मैच में उतरेगी टीम इंडिया, पॉवर प्ले के लिए खास योजना..!

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेलबर्न में 80 फीसदी बारिश की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन यह धीरे धीरे घटती जा रही है. आज यह 70 प्रतिशत के आसपास हो गयी थी. यह आशंका शाम के समय के लिए जतायी जा रही है और मैच भी शाम में होना है. ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि कम ओवरों वाले मैच में टॉस की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है.

संबंधित खबर.. India vs Pakistan : विश्वकप मैचों में 12-1 का है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, टी20 में भी काफी आगे

हालांकि पाकिस्तान की ओर से कोई अपडेट नहीं मिला है. पाकिस्तान अपनी प्लेयिंग इलेवन आखिरी समय में चुनेगा.

भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदरी अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Oct 23, 2022, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.