ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों के निशाने पर पश्चिमी सिंहभूम डीसी, फेक व्हाट्सअप आईडी बनाकर लोगों से मांगे जा रहे पैसे

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 8:42 PM IST

झारखंड में साइबर अपराध थम नहीं रहा है. आम जनता ही नहीं इसकी जद में आलाधिकारी भी आ रहे हैं. इस साइबर अपराधियों के निशाने पर पश्चिमी सिंहभूम डीसी आ गए. अपराधी उनकी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं.

west-singhbhum-dc-on-target-of-cyber-criminals
पश्चिमी सिंहभूम डीसी

चाईबासा: एक बार फिर पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम पर फेक आईडी बनाकर साइबर अपरोधियों ने कई लोगों से पैसों की मांग कर रहे हैं. इस बार साइबर अपराधियों ने उपायुक्त अनन्य मित्तल की फेक व्हाट्सअप आईडी बनाकर कई लोगों से राशि की मांग की है. इसकी पुष्टि आधिकारिक रूप से जिला उपायुक्त कार्यालय से की गयी है. फेक व्हाट्सएप आईडी का नंबर 6267364487 है और इसी नंबर से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- DC के नाम से फर्जी facebook अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने वाला यूपी से गिरफ्तार, गया जेल

साइबर अपराधियों के निशाने पर पश्चिमी सिंहभूम डीसी आ गए. अपराधी उनकी फेक आईडी बनाकर लोगों से पैसे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर जिला उपायुक्त कार्यालय ने आमजन से अपील की है कि अगर इस आईडी के द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है तो उनके झांसे में नहीं आना है और किसी भी प्रकार की कोई भी राशि हस्तांतरित नहीं की जाए. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस मामले की विधिवत सूचना पुलिस अधीक्षक कार्यालय चाईबासा को उपलब्ध करवाई गई है. पुलिस भी इस मामले की जांच में जुट गई है.

West Singhbhum DC on target of cyber criminals
साइबर अपराधियों द्वारा बनाई गयी पश्चिमी सिंहभूम डीसी की फेक व्हाट्सअप आईडी

पूर्व के दिनों में उपायुक्त के नाम से बनाए फेक आईडीः पश्चिमी सिंहभूल जिला में यह कोई पहली बार नहीं है कि साइबर अपराधियों ने उपायुक्त के नाम पर फेक आईडी बनाया हो और लोगों से पैसे की मांग की हो. इससे पूर्व भी तत्कालीन उपायुक्त अरवा राजकमल की फेसबुक आईडी बनाकर साइबर ठगों द्वारा लोगों से पैसों की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत सदर थाना में की गई और मामला दर्ज कर साइबर अपराधी को उत्तर प्रदेश से धर दबोचा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.