ETV Bharat / state

नक्सलियों के मंसूबे को सुरक्षाबलों ने किया नाकाम, नरसंडा स्कूल भवन से दो गैस सिलेंडर बम बरामद

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:18 PM IST

two-gas-cylinder-bomb-found-in-chaibasa
गैस सिलेंडर बम बरामद

चाईबासा के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसंडा स्कूल भवन में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादियों ने 19-19 किलो का 2 गैस सिलेंडर बम लगाए थे, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली थी. सूचना के बाद टीम गठित कर सर्च अभियान चलाया गया और बम बरामद किए गए.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस जवानों को लगातार सफलता मिल रही है. सोमवार को गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसंडा स्कूल भवन में सुरक्षाबलों को क्षति पहुंचाने के लिए भाकपा माओवादियों ने 19-19 किलो का 2 गैस सिलेंडर बम लगाए थे, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढे़ं: चाईबासा: नक्सलियों की सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश नाकाम, दो सिलेंडर बम बरामद

पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि गोइलकेरा थाना अंतर्गत नरसंडा स्कूल के पास भाकपा माओवादियों ने स्कूल भवन को क्षति पहुंचाकर पुलिस को स्कूल में ठहरने के दौरान क्षति पहुंचाने के नियत से बम लगाया है, जिसके बाद कार्रवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) उमेश कुमार साह और सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजू डी. नायक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम में शामिल झारखंड जगुआर (एसटीएफ) और जिला सशस्त्र बल के जवानों ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान 19 - 19 किलो का सीरीज में लगाए 2 गैंस सिलेंडर बम बरामद किया गया. बम आईडी नक्सलियो ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूल के बिल्डिंग में लगाया था. झारखंड जगुआर के बीडीडीएस की मदद से बम को नष्ट कर दिया गया है और सर्च अभियान तेज कर दी गई है. इस संबंध में गोइलकेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.