ETV Bharat / state

SDO के खिलाफ दुकानदारों ने खोला मोर्चा, दुकान बंद कर जताया विरोध

author img

By

Published : Jul 27, 2020, 6:08 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 8:03 PM IST

चाईबासा में व्यापारियों ने एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोला है. व्यापारियों का आरोप है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर उनकी दुकान पर आकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जिसके कारण व्यापारियों में रोष है.

traders protested against SDO
SDO के खिलाफ दुकानदारों ने खोला मोर्चा

चाईबासा: शहर में सदर एसडीओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए व्यापारियों ने अपने दुकानों को बंद रखा. व्यापारियों का आरोप है कि सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष ठाकुर उनकी दुकान पर आकर उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं और उनकी दुकान में रखे सामानों को यत्र तत्र फेंक देते हैं, जिसके कारण व्यापारियों ने रोष प्रकट किया और शहर में घूम-घूमकर लोगों से दुकान बंद करने का आह्वान किया.

देखें पूरी खबर

प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

इस दौरान सदर अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ भी दुकानदारों ने जमकर नारेबाजी की. दुकानदारों ने आरोप लगाया कि आए दिन सदर अनुमंडल पदाधिकारी शहर में घूम-घूमकर दुकानदारों को परेशान करते हैं और उनके दुकानों में रखे सामानों को फेंक देते हैं. दुकानदार इस कोरोना काल में कोरोना से लड़ने के लिए जिला प्रशासन का हर संभव सहायता करने को तैयार खड़ा है. उसके बावजूद अनुमंडल पदाधिकारी इस तरह की कार्यप्रणाली खेद जनक है, जिसका संपूर्ण चाईबासा व्यापारी संगठन विरोध करते हुए सड़क पर उतर गया है.

ये भी पढ़ें-रांचीः रिम्स कैंटीन के 3 कर्मचारियों को हुआ कोरोना, राज्य में रिकवरी रेट में आई 10 प्रतिशत की कमी

एसडीओ के खिलाफ लगाए नारे

दुकानदारों के विरोध में सोमवार को चाईबासा के सदर बाजार, राजाबाड़ी अंतर्गत बाजार और कपड़ा पट्टी बाजार समेत आसपास के सारे दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बंद कर दिया और गोलबंद होकर एसडीओ परितोष ठाकुर के खिलाफ शहर में घूम घूमकर जमकर नारेबाजी की और विरोध जताया. आक्रोशित दुकानदारों ने कहा कि सदर एसडीओ की मनमानी नहीं चलेगी, सदर एसडीओ हाय-हाय, सदर एसडीओ पर अविलंब कार्रवाई हो के नारे लगाते रहे. वहीं, एसडीपीओ को दुकानदारों ने एक स्वर में कहा कि पहले एसडीओ पर कार्रवाई करें. दुकानदारों पर तानाशाही बंद करे, तभी कोई वार्ता होगी.

Last Updated : Jul 27, 2020, 8:03 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.