ETV Bharat / state

चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, सीएम हेमंत बोले- बनवाएंगे स्किल यूनिवर्सिटी

author img

By

Published : Dec 15, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 9:50 PM IST

चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके लिए बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा दौरा पर पहुंचे. इस दौरान स्किल यूनिवर्सिटी बनवाने का ऐलान किया.

Sarkar apke dwar karykram in Chaibasa CM Hemant Soren Chaibasa Visit said - To be build skill university
चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

चाईबासा: कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा में आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें मेगा ऋण, परिसंपत्ति, अनुदान और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाईबासा दौरा पर शहर में पहुंचे. टाटा कॉलेज मैदान में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि निराशा खत्म करने सरकार आपके द्वार आई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले बीजेपी बना रही रणनीति, सदन में हंगामे के आसार

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार हर तरह से रोजगार और व्यापार में युवाओं का सहयोग करेगी, यह सरकार का संकल्प है. मेरा मानना है कि सरकारी व्यवस्था के प्रति ग्रामीणों में थोड़ी निराशा होती है, उसे मिटाने और विश्वास जगाने लिए सरकार आपके द्वार आई है. ताकि जरूरतमंदों को योजनाओं से आच्छादित किया जा सके. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करने के लिए जनभागीदारी जरूरी है.

देखें पूरी खबर

आगे आएं और योजनाओं का लाभ लें

आज सुदूर गांव तक पदाधिकारी पहुंच रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर हो सके. देश के अन्य राज्य अपनी परंपरा संस्कृति के साथ आगे बढ़ रहे हैं, हमें भी तेजी से आगे चलना होगा, नहीं तो पीछे छूट जाएंगे. आप सभी से आग्रह है आगे आएं और योजनाओं का लाभ लें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा संक्रमण काल से झारखंड बाहर निकल रहा है. संक्रमण के दौरान राज्य को दिशा देने की कार्ययोजना बनी, इसका प्रतिफल है सरकार आपके द्वार कार्यक्रम.

Sarkar apke dwar karykram in Chaibasa CM Hemant Soren Chaibasa Visit said - To be build skill university
चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना जल्द

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में 300 करोड़ की लागत से जल्द स्किल यूनिवर्सिटी की स्थापना कराएंगे. जहां नौजवानों को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने की पहल होगी. वहां से बच्चा निकलेगा तो 15 से 20 हजार की नौकरी लेकर निकलेगा. इतना ही नहीं उसके पढ़ने के दौरान ही उसकी नौकरी हो जाएगी. कहीं न कहीं उसका प्लेसमेंट हो जाएगा.

स्थानीय भाषा को प्राथमिकता

स्थानीय भाषा हो, कड़िया, संथाली को प्राथमिकता के साथ परीक्षाओं में शामिल किया गया है. युवा अपनी भाषा से साथ आगे बढ़े सकते हैं. दो दिन पूर्व सरकार ने बैंक प्रबंधन से पूछा क्यों आदिवासी समुदाय को लोन नहीं मिलता है. बैंक प्रबंधन लीक से हटकर व्यवस्था करे ताकि आदिवासी समुदाय व्यापार समेत अन्य क्षेत्र में आगे बढ़ सके.

ये भी पढ़ें-JPSC Controversy: राजभवन पहुंची बीजेपी, जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की सीबीआई जांच की मांग

दिव्यांगजनों की पहचान जल्द


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह विडंबना है कि 20 वर्ष में दिव्यांगजनों की पहचान नहीं हो सकी. सरकार सभी दिव्यांग को पेंशन योजना से जोड़ने का कार्य कर रही है. सभी दिव्यांगजनों की पहचान कर उन्हें पेंशन दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कार्यक्रम में कोरोना से मृत परिवार के मुखिया के आश्रितों को 50 हजार रुपये सहयोग राशि देने का कार्य सरकार कर रही है. ये कार्य सभी जिलों में किया जा रहा है.

Sarkar apke dwar karykram in Chaibasa CM Hemant Soren Chaibasa Visit said - To be build skill university
चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
प्रमंडलीय मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम

कोल्हान प्रमंडल मेगा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रमंडल के तीनों जिलों के कुल पांच लाख चौतीस हजार सात सौ बावन (5,34,752) लाभुकों के बीच कुल चौदह अरब तिरालिस करोड़ पच्चीस लाख बीस हजार तीन सौ तिरालिस रुपये (14,43,25,20,343.00) की परिसंपत्ति का वितरण किया. इसमें पश्चिम सिंहभूम जिले के कुल 2,49,160 लाभुकों के बीच 522.93 करोड़, पूर्वी सिंहभूम के 1,37,592 लाभुकों के बीच 518. 55 करोड़, सरायकेला खरसावां के कुल 1,48,000 लाभुकों के बीच 401.78 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया गया.

Sarkar apke dwar karykram in Chaibasa CM Hemant Soren Chaibasa Visit said - To be build skill university
चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-Jharkhand Assembly Winter Session: अजब झारखंड की गजब राजनीति, सदन के बाहर कई माननीय खास लेकिन सदन के अंदर आम


ये भी रहे मौजूद

इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री चम्पई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री हफीजुल अंसारी, सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधुकोड़ा, विधायकगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, विभिन्न विभागों प्रधान सचिव, सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम कोल्हान, उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न गांव और पंचायतों से आए ग्रामीण एवं लाभुक उपस्थित रहे.

Last Updated :Dec 15, 2021, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.