ETV Bharat / state

चाईबासाः नक्सली वारदात के 48 घंटे बाद जांच करने पहुंची पुलिस, सर्च ऑपेरशन शुरू

author img

By

Published : Jul 14, 2020, 2:15 PM IST

चाईबासा में नक्सल वारदात के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. सड़क को बम से उड़ाने की घटना के बाद प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर गहनता से जांच शुरू कर दी है. नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेरशन
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेरशन

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सली फिर से अपने पैर जमाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि पुलिस इस क्षेत्र में लगातार दबिश दे रही है. पुलिस ने कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है या उन्हें पकड़ा है.0 लेकिन अब नक्सली फिर से सक्रिय होने लगे हैं. नक्सलियों के जिले में बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस सक्रिय है. कोल्हन वन प्रमंडल चाईबासा के अंतर्गत सायतवा प्रक्षेत्र के बरकेला में शनिवार को वनरक्षी आवासों और रविवार को चाईबासा-बरकेला मुख्य सड़क मार्ग को नक्सलियों ने बम से उड़ाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है.

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेरशन
नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेरशन

इस घटना के लगभग 48 घंटे बाद मामले की जांच करने पुलिस की स्पेशल टीम घटनास्थल पर पहुंची है. स्पेशल पुलिस टीम घटना की बारीकी से जांच कर रही है. उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद वन कर्मियों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ कोल्हान जंगल में सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है. इस सर्च ऑपरेशन को चलाने से पहले पुलिस के वरीय अधिकारियों ने बैठक कर रणनीति बनाई है. उसके बाद सोमवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है. इसके साथ ही नक्सलियों को चारों तरफ से घेरने की प्लानिंग के साथ कोल्हान और सारंडा के सीमावर्ती क्षेत्रों की ओर से भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपेरशन चलाया जा रहा है. ऑपरेशन में जिला पुलिस, सीआरपीएफ, कोबरा, जगुआर के सैकड़ों जवान शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः जमशेदपुरः नक्सली दंपती ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस को वर्षों से थी तलाश, फिल्मी स्टाइल में किया सरेंडर

चाईबासा जिला उग्रवाद प्रभावित इलाकों में शुमार है. खासकर पोड़ाहाट और सारंडा के जंगली क्षेत्र नक्सलियों के लिए पनाहगाह बना हुआ है. झारखंड पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. नक्सलियों को खदेड़ने के लिए अक्सर सर्च ऑपरेशन चलाया जाता रहा है. पिछले दो महीनों के दौरान चाईबासा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई बार नक्सलियों का सुरक्षाबलों से आमना-सामना भी हुआ है.पूर्वी सिंहभूम व पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलवादियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. दोनों जिलों में नक्सली बड़े पैमाने पर सक्रिय हैं. हालांकि दोनों जिले में पुलिस मुठभेड़ में कई बड़े नक्सलियों को मार गिराया है. यहां नक्सलवाद का नेटवर्क खत्म करने के लिए पुलिस विशेष रणनीति बना रही है. पुलिस की कई संयुक्त टीमें यहां पर अभियान चला रही हैं.

हाल ही में जमशेदपुर में कुख्यात नक्सल दंपती ने न्यायालय में अपने वकील के साथ आत्मसमर्पण किया. डुमरिया के एरिया कमांडर सोबन मार्डी के और उसकी पत्नी उर्मिला मेलगांडी की पुलिस को कई मामलों में तलाश थी. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है, बता दें कि एरिया कमांडर सोबन मार्डी और पत्नी उर्मिला मेलगांडी ने मिलकर कई हिंसक वारदात को अंजाम दिया है. इन दोनों ने सोमवार को एडीजे-1 प्रज्ञा वाजपेयी की अदालत में आत्मसमर्पण किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.