चाईबासा: लॉकडाउन के दौरान कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के हरता पंचायत के गुंडरी गांव के ग्राम मुंडा नमन बुढ़ का बीते रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से गर्दन काट निर्मम हत्या कर दी. ग्रामीण मुंडा की हत्या के बाद से पुलिस-प्रशासन के एक अलग ही परेशानी खड़ी हो गयी है.
और पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान मन को कैसे रखें शांत, योग गुरु राफिया ने बताए तरीके
आनंदपुर थाना इलाके के हरता पंचायत के गुंडरी गांव में मुंडा नयन बूढ़ की शुक्रवार की रात हत्या कर दी गई. यह् घटना बीते रात लगभग 10 बजे की है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण मुंडा की हत्या भाकपा माओवादी के लोगों ने की है. पुलिस को सूचना शनिवार सुबह मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्ठल के लिए रवाना हुई.
नक्सलियों ने फेंके पर्चे
ग्रामीण मुंडा की हत्या मुंडा के घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर नक्सलियों ने की. घटनास्थल पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. जिसमें मुंडा नमन बुढ़ पर पार्टी विरोधी काम करने, पुलिस के लिए मुखबिरी करने, पुलिस का दलाल और एसपीओ होने का आरोप लगाया गया है. नक्सलियों ने मुंडा का गर्दन काट कर निर्मम हत्या उसके परिवार वालों के सामने ही कर दी. इधर हत्या की घटना की सूचना मिलने पर शनिवार को दोपहर 12 बजे पुलिस निरीक्षक सह आनन्दपुर थाना प्रभारी और सीआरपीएफ के सहायक समादिष्ठा सुरेंद्र कुमार के अगुआई में पुलिस और सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल गुंडरी पहुंचे. मुंडा नमन बुढ़ के शव को अपने कब्जे में लिया. नमन के परिजन से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से नक्सलियों के फेंके गए पर्चे को जब्त कर लिया है.
मृतक के परिजन विकास बुढ़ ने बताया कि बीते रात लगभग 9:30 बजे लगभग 6 की संख्या में हथियार बंद लोग आए थे. उनमें ये एक ने उसके पिता नमन बुढ़ को घर से बुलाकर अपने साथ ले गए. थोड़ी देर बाद चिल्लाने की आबाज सुन कर हम परिवार वाले घर से बाहर निकले तो देखा कि नमन बुढ़ के खेत मे पड़ा हुआ था.