Naxalites in Chaibasa: नक्सलियों ने पांच वाहनों को किया आग के हवाले, जमकर की तोड़फोड़

author img

By

Published : Feb 13, 2023, 10:10 PM IST

Naxalites in Chaibasa

चाईबासा के नक्सल प्रभावित इलाके में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था. निर्माण कार्य में लगे पांच गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के सुईअम्बा में सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी की पांच गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 2 दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सली पहुंचा और दफ्तर के पास ख खड़ी मिक्सर मशीन, ट्रैक्टर और टैंकर आदि गाड़ियों में आग लगा दी. इसके साथ ही जमकर तोड़फोड की और उत्पात मचाकर निकल गया.

यह भी पढ़ेंः चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, चार जवान घायल

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों ने अगलगी की घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण घटनास्थल से कोई सटीक सूचना नहीं मिल रही थी. सोमवार की सुबह पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बता दें कि नक्सलियों के शीर्ष नेताओं के इस क्षेत्र में होने की सूचना मिली है. पिछले 1 माह से टोंटो और गोइलकेरा सीमा पर जमे हुए है. जिला पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों की ओर से पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए आईडी बम विस्फोट किया गया, जिसमें कई जवान घायल भी हुए हैं. इसके साथ ही ग्रामीणों को भी जान गवानी पड़ी है.

पुलिस ने बताया कि सड़क निर्माण में लगे मजदूरों का बयान दर्ज किया गया. इन मजदूरों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि घटना को किस संगठन ने अंजाम दिया है. इसकी सूचना नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, ताकि नक्सलियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.