ETV Bharat / state

चाईबासा में पिछले 3 दिनों में की 3 हत्याएं, कैंप ध्वस्त किए जाने से बौखलाए नक्सली वारदात को दे रहे अंजाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 22, 2023, 6:44 PM IST

Naxalite committed three murders
concept Image

पश्चिमी सिंहभूम जिले जिले के टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन कर रही है. इसके कारण नक्सली बौखला गए हैं. यही वजह है कि पिछले जीन दिनों में उन्होंने तीन लोगों की हत्या की है.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों ने उत्पात मचाया हुआ है, पिछले तीन दिनों में 3 लोगों की हत्या कर दी गई है. सोमवार की देर रात टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के परामसाई टोला निवासी एक व्यक्ति की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand News: चाईबासा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक दारोगा और हवलदार शहीद

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो थाना क्षेत्र के रेंगड़ाहातु गांव के परामसाई टोला निवासी सुपाए मुरकंड की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. पुलिस जावनों के लौटने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

बता दें कि जिले के अत्यंत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीहड़ जंगल नक्सलियों की शरणस्थली बनी हुई है. जिसमें से नक्सलियों के एक कैंप को कुछ दिनों पूर्व पुलिस जवानों ने ध्वस्त कर गोला, बारूद, पर्चा, बैनर और जरूरत की कई चीजों को जब्त किया था. जिससे भाकपा माओवादी बौखलाए हुए हैं. इसी बौखलाहट में वह ग्रामीणों की हत्याएं कर रहे हैं.

इससे पहले शनिवार की देर रात को जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोवाबेड़ा के समीप नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर बताकर 62 वर्षीय वृद्ध की व्यक्ति की गला रेत कर हत्या कर दी थी. वहीं, रविवार को राजाबासा के लावाबेड़ा गांव में अर्जुन सुरीन नाम के एक व्यक्ति का पेड़ पर फंदे से लटका शव बरामद हुआ है. जिसे लेकर लोग आशंका जता रहे हैं कि इस वारदात को नक्सलियों के द्वारा अंजाम दिया गया होगा. हालांकि पुलिस ने इसे नक्सली घटना मानने से इनकार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.