ETV Bharat / state

पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य का दौरा, विभागों के साथ की बैठक कर दिए निर्देश

author img

By

Published : Jan 10, 2021, 10:35 PM IST

members of environment and pollution control committee reached chaibasa
चाईबासा पहुंचे पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य

चाईबासा में पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य रविवार को चाईबासा पहुंचे. पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापति सविता महतो की अध्यक्षता में समिति सदस्य बंधु तिर्की की उपस्थिति में बैठक की गई.

चाईबासा: पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य रविवार की शाम चाईबासा पहुंचे. चाईबासा स्थित परिसदन सभाकक्ष में पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापति सविता महतो की अध्यक्षता में समिति सदस्य बंधु तिर्की की उपस्थिति में बैठक की गई. जिसमें जिला उपायुक्त अरवा राजकमल, उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, डीपीएम जेएसएलपीएस सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग: विकास कार्य में हुआ भ्रष्टाचार! जर्जर सड़क को दरकिनार कर बनी हुई सड़क पर हुआ निर्माण

बैठक के उपरांत पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण समिति के सदस्य बंधु तिर्की की ओर से जानकारी दी गई. बैठक में प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित सभी विभाग खनन विभाग, वन विभाग, चिकित्सा, उद्योग विभाग, नगर विकास विभाग, पेयजल विभाग, पथ निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों से प्रतिवेदन मांगा गया था. संबंधित विभागों के प्रतिवेदन में जो विसंगतियां पाई गईं या अधूरे पाये गये, तो संबंधित विभाग को निश्चित समय सीमा में सुधार कर समिति को रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

योजना के बारे में दें जानकारी

समिति सदस्य बंधु तिर्की ने डंपिंग यार्ड में वेस्ट मैनेजमेंट को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया, खनन विभाग को निर्देश दिया गया. खनन के दौरान जो प्रदूषण होता है. उस पर नियंत्रण रखा जाए और प्रदूषण फैलाने वाले अवैध क्रशर पर भी निगरानी रखी जाए. बैठक में बंधु तिर्की ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से प्रारंभ किए गए कृषि लोन माफी योजना के बारे में (बीएलबीसी ब्लॉक लेवल बैंकर कमिटी) बैठक कर कृषकों को योजना के बारे में जानकारी दें, ताकि वो योजना का लाभ उठा सकें. प्रदूषण नियंत्रण समिति की सभापति और समिति सदस्य की ओर से जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर प्रदूषण नियंत्रण की गतिविधियों को देखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.