ETV Bharat / state

चाईबासाः गुवा शहीदों को झामुमो ने दी श्रद्धांजलि, मंत्री चंपई सोरेन ने कहा-शहीदों का गांव बनेगा आदर्श ग्राम

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 8:01 PM IST

चाईबासा में झामुमो ने गुवा शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, झामुमो विधायक दीपक बिरुवा, नीरल पूर्ति और सुखराम उरांव के अलावा कई कार्यकर्ताओं ने शहीदों को नमन किया.

jmm-paid-tribute-to-guwa-martyrs-in-chaibasa
गुवा शहीदों को झामुमो ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा: झामुमो ने गुवा शहीदों को श्रद्धांजलि दी. कोरोना महामारी के कारण सादगी के साथ पूजा-अर्चना कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर झारखंड के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पूर्ति, विधायक सुखराम उरांव, चाईबासा नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज, झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी समेत अन्य ने गुवा शहीदों को नमन किया.

देखें पूरी खबर

सारंडा के जंगल से निकला था आंदोलन
मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार शहीदों का सम्मान करती है और करती रहेगी. उन्होंने कहा कि इस सारंडा के जंगल से ही झारखंड आंदोलन की शुरुआत हुई, आज देश हो या प्रदेश सभी जगह कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल चुका है, जिसे ध्यान में रखते हुए गुआ शहीद दिवस पहले की तरह नहीं हो सका है और सीमित कार्यक्रम को रखा गया, यहां के शहीदों का देन है कि पूरे झारखंड में आंदोलन फैल गया और झारखंड का निर्माण हुआ.

शुरू होगी आदर्श ग्राम योजना
चंपई सोरेन ने कहा कि शहीदों के सपनों को हमें साकार करना है, लेकिन इस कोरोना महामारी के कारण यह धीमी हो गया है. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री रहते हुए सभी शहीदों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने का काम किया गया है. साथ ही उस परिवार को सम्मान देने का भी काम किया हैय इस मिट्टी में शहीद हुए शहीदों से हमें प्रेरणा मिलती है, शहीदों के गांव को आदर्श गांव बनाया जाएगा. साथ ही शहीदों के गांव से ही इस आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत भी की जाएगी, जनता की आशाओं को पूरा करेगी हेमंत सरकार.

राज्य में खुलेंगे 12-13 एकलव्य विद्यालय
मंत्री ने कहा कि इस साल एकलव्य विद्यालय की भी शुरुआत होने जा रही है. राज्य में 12 -13 विद्यालय की शुरुआत की जाएगी, इसे शुरू करने में कोरोना के कारण विलंब हुआ है, लेकिन निश्चित रूप से इसी वर्ष एकलव्य विद्यालय की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार में जंगल के नीचे के गांव हो या जंगल के भीतर के गांव सभी गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ा जाएगा.

इसे भी पढे़ं:- खुले में फेंका जा रहा इस्तेमाल किया गया पीपीई किट, बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा

शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी : दीपक बिरुवा
झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह विधायक दीपक बिरुवा ने कहा शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी. इस ऐतिहासिक सारंडा क्षेत्र के लोग जो आज भी लाल पानी पीने को विवश हैं, इससे निजात मिलना चाहिए, इसके लिए सीएसआर के तहत बड़े पैमाने पर काम होना चाहिए और इसके लिए उच्च स्तर पर बात भी की जाएगी.

वहीं कोरोना काल में कंपनी की ओर से मैनपावर घटाने के मामले को आड़े हाथों लेते हुए विधायक बिरुवा ने इसका विरोध किया. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के रोजगार के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र में पिलेट प्लांट स्थापित करने की घोषणा की थी, इसे चालू किया जाना चाहिए.

इसके लिए सभी विधायक भी केंद्र स्तर पर वार्ता को तत्पर है, इससे पहले नगर परिषद अध्यक्ष डोमा मिंज, पार्षद हृदय शंकर बिरुवा, झामुमो नेता मधुर नाथ सुम्बरुई ने मंत्री का स्वागत किया. कार्यक्रम में किरीबुरू-मेघाहातुबुरु और गुवा सेल के मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.