IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल
Updated on: Jan 20, 2023, 5:38 PM IST

IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में फिर आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल
Updated on: Jan 20, 2023, 5:38 PM IST
झारखंड में अभी तक नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया नहीं हो पाया है. कोल्हान क्षेत्र में अभी उनकी पैठ बनी हुई है. आए दिन वो अपनी मौजूदगी दर्ज कराते रहते हैं. शुक्रवार को एक बार फिर से चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है.
चाईबासा: पुलिस और नक्सलियों के बीच चाईबासा में जंग जारी है. जिले में नक्सली लगातार आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं. एक बार फिर से चाईबासा में आईईडी विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट में एक जवान घायल हुआ है. कोबरा बटालियन के घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया है. इस विस्फोट की पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पुष्टि की है.
ये भी पढ़ेंः IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में लगातार तीसरे दिन आईईडी ब्लास्ट, कोई हताहत नहीं, सर्च आपरेशन जारी
सर्च ऑपरेशन के दौरान ब्लास्टः बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ चाईबासा में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बार फिर टोंटो थाना क्षेत्र के बीहड़ जंगल में एक आईईडी ब्लास्ट हुआ है. जिसमें एक जवान घायल हो गया है. जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है.
बता दें कि चाईबासा में पुलिस और सीआरपीएपएफ के जवान नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे है. इसी सर्च ऑपरेशन में इससे पहले अब तक तीन बार नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट हो चुके हैं. जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ के 9 जवान घायल हो चुके हैं. जिनमें से कुछ जवानों को इलाज के लिए दिल्ली भी ले जाया गया है.
11 जनवरी को पहली बार हुआ ब्लास्टः चाईबासा के टोंटो थाना क्षेत्र में 11 जनवरी को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट हुए. जिसमें 6 सीआरपीएफ जवान घायल हुए. जिन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.
12 जनवरी को दूसरी बार ब्लास्टः 11 जनवरी को हुए ब्लास्ट के बाद चाईबासा के टोंटो एरिया में पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी था. पुलिस नक्सली मिसिर बेसरा दस्ते की तलाश कर रही थी. इस दौरान 12 जनवरी को फिर ब्लास्ट हुआ. जिसमें कोबरा बटालियन के तीन जवान घायल हो गए. तीनों को तुरंत एयरलिफ्ट किया गया.
13 जनवरी को तीसरी बार ब्लास्टः 11 और 12 जनवरी को हुए ब्लास्ट के बाद भी सर्च ऑपरेशन जारी रहा. नक्सलियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिस जंगलों की खाक छान रही थी. इस इसी दौरान 13 जनवरी को फिर से ब्लास्ट हुआ. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
