ETV Bharat / state

चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा जवान घायल

author img

By

Published : Dec 10, 2022, 10:11 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 5:37 PM IST

चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट
चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट

पश्चिम सिंहभूम के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची लाया गया है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम के रेंगड़ा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची लाया गया है. रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःचाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच जवान घायल, चार को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों के विरूद्ध कोल्हान कोर एरिया में अभियान संचालित किया जा रहा था. संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा (एक करोड़ के इनामी) और पतिराम मांझी उर्फ अनल अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील है. सूचना के आलोक में अभियान संचालित चलाया जा रहा था. इसी क्रम में ग्राम रेंगडाहातु से तुम्बाहाका जाने वाली मार्ग में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से प्रेशर IED विस्फोटक लगाकर रखा गया था, जिसकी चपेट में आने से कोबरा 209 BN के प्रभाकर साहनी IED विस्फोट से जख्मी हुए हैं और इन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु हेलीकॉप्टर के द्वारा रॉची भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जख्मी जवान की स्थिति स्थिर है.

देखें वीडियो

इसी क्रम में अभियान के दूसरी क्षेत्र में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम ईचाहातु के समीप सुरक्षा बलों को लक्षित करने हेतु माओवादियों के द्वारा लगाये गये 10 IED विस्फोटक को सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है. बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया है. लगभग सभी IED 05-05 KG वजन के थे. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये थे.

उल्लेखनीय है कि 20 नवंबर को ग्राम रेंगड़ाहातु थाना टोन्टो के टाटीबेड़ा टोला के समीप जंगल में नक्सलियों के द्वारा एक IED विस्फोट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसमें टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम रेंगड़ाहातु के निवासी चेतन कोड़ा की मृत्यु हो गई थी.

Last Updated :Dec 10, 2022, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.