ETV Bharat / state

चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन, सांसद और DC समेत कई नेता रहे मौजूद

author img

By

Published : Feb 26, 2020, 10:11 PM IST

Government organizes sarkar aapke dwar in Chaibasa
चाईबासा में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित मेरोमगुटू ग्राम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल समेत सभी विभागों के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे. वहीं, उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन सभी मामलों का जल्द निपटारा करेगी.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड स्थित मेरोमगुटू ग्राम में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र की सांसद गीता कोड़ा, चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव, जिला उपायुक्त अरवा राजकमल सहित जिले के लगभग सभी विभागों के पदाधिकारी और आमजन उपस्थित रहे.

देखें पूरी खबर

कार्यक्रम में राज्य सरकार ने राज्य में व्यक्ति आधारित सामाजिक सुरक्षा योजना के लाभार्थियों के लंबित भुगतान, वेतन, मानदेय आदि मामलों का निष्पादन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है.

ग्रामीणों को दिया जा रहा है सरकारी योजना का लाभ

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सांसद ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन सीधे आम जनता से रूबरू होते हुए सरकार संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी वंचित लाभुकों को देने का एक सराहनीय कार्य का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि उपायुक्त के नेतृत्व में जिला प्रशासन, राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए जनता दरबार के माध्यम से सुदूर गांव में रह रहे आमजनों तक सरकार से दी जाने वाली सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने आमजनों के माध्यम से संज्ञान में आए प्रमाण पत्र निर्गत और राशन वितरण में ऑनलाइन और ऑफलाइन समस्या के बारे में उपायुक्त को अवगत करवाया गया.

Government organizes sarkar aapke dwar in Chaibasa
वितरण करते डीसी
सरकार का प्रयास समस्याओं को उनके बीच जाकर निष्पादित होकार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की आमजनों के पास जाकर उनके समस्या का निराकरण करना है.

इसी कार्य को सफलतापूर्वक करते हुए जिला प्रशासन ने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि आप सभी अपनी शिकायतों और समस्याओं को कार्यक्रम में लेकर आएं और स्थल पर ही समस्या का समाधान पाएं.

इसके लिए जिला उपायुक्त के नेतृत्व में सरकार के सभी विभाग के पदाधिकारी/कर्मी स्टाल में उपस्थित है. इस दौरान जेएसएलपीएस ने एसएचजी के बीच 22 लाख 17 हजार रुपए के सांकेतिक चेक का भी वितरण किया गया.

Government organizes sarkar aapke dwar in Chaibasa
चेक देती सांसद

ये भी देखें- 28 फरवरी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दो दिवसीय झारखंड दौरा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम

उपायुक्त ने आमजनों को किया आश्वस्त
उपायुक्त अरवा राजकमल ने कहा कि फरवरी महीने में आयोजित कार्यक्रम में कुल 15,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें से 5000 आवेदनों को निष्पादित किया गया है और शेष आवेदनों के निष्पादन की प्रक्रिया जारी है. उपायुक्त ने आमजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके प्राप्त आवेदनों को सूचीबद्ध करते हुए तय समय में निष्पादित करने का कार्य जिला प्रशासन कर रही है.

कार्यक्रम के दौरान जिला उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉलों में जाकर आमजनों से समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई और समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया.

ये भी देखें- झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष को लेकर फंसा पेंच, स्पीकर के पाले में गेंद

परिसंपत्तियों का वितरण
कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्रखंड अंतर्गत 15 प्रगतिशील किसानों के बीच कुदाल, स्प्रे मशीन और खुरपी का वितरण किया गया. उपस्थित अतिथियों ने 10 स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण किया. वहीं, समाज कल्याण विभाग ने गर्भवती माताओं को पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करने हेतु गोदभराई योजना के तहत खाद्य सामग्री और नवजातों के बीच कुपोषण को मिटाने के लिए दो नवजात शिशुओं को तैयार पौष्टिक भोजन दिया गया. साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित एक दिव्यांगजन को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया.

ये भी देखें- बाबूलाल मरांडी के स्वच्छ छवि और अनुभव का भाजपा को फायदा मिलेगाः अमित मंडल

कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का सम्यक विवरण
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉलों में बाल विकास परियोजना के तहत का 06 आवेदन, स्वास्थ्य विभाग के तहत 39 आवेदन, पेंशन से संबंधित 134 आवेदन, मनरेगा जॉब कार्ड के तहत 05 आवेदन, आवास के लिए 37 आवेदन, विद्यालयों में नामांकन हेतु 12 आवेदन, बैंक में खाता खोलने हेतु 15 आवेदन, राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए 654 आवेदन, नए राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए 250 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.